
ट्विटर ने आखिरकार नाइट मोड फीचर को अपने डेस्कटॉप साइट के लिए रोलआउट कर दिया है। नाइट मोड फीचर पहले से ही ट्विटर के एंड्राइड और iOS एप पर उपलब्ध है। वहीं, ट्विटर डेस्कटॉप के लिए ‘नाइट मोड’ अपने टेस्टिंग फेस में था। इस फीचर की मदद से ट्विटर का टाइमरलाइन डार्क होगा, जिससे रिडर के लिए यह आसान हो जाता है।
ट्विटर के ब्लॉग पर लिखा है, “अब आप https://twitter.com पर नाइट मोड सक्षम कर सकते हैं। यह पहले से ही iOS और एंड्राइड पर उपलब्ध है। डेस्कटॉप पर नाइट मोड को ऑन करने के लिए, अपनी प्रोफाइल फोटो पर क्लिक करें, फिर नाइट मोड को सेलेक्ट करें, जो लास्ट ऑप्शन है और उसके पास मून आइकन होगा। जिसके बाद आपको डार्क बैकग्राउंड के साथ वाइट टेक्सट मिलेगाष वहीं, वाइट बैकग्राउंड के साथ ब्लैक टेक्सट मिलेगा। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से सेट नहीं है और आपको मैन्युअल रूप से इस फीचर को ऑन करना होगा।
You can now enable night mode on https://t.co/fuPJa3nVky! 🌙 Also available on Twitter for iOS and Android. https://t.co/9AjOwcv3Zn
— Twitter Support (@TwitterSupport) 6 September 2017
Mac के लिए ट्वीडएक्स जैसे ट्विटर एप पहले से ही एक डार्क बैकग्राउंड के साथ डिसप्ले होते हैं। यह फीचर पहले से ही एंड्राइड और iOS एप पर उपलब्ध है। iOS डिवाइस पर आपको ट्विटर ओपेन करें Twitter for iOS app> Tap your profile icon> Tap on the night mode icon, जिसके बाद नाइट मोड एक्टिवेट हो जाएगा। वहीं, एंड्राइड डिवाइस के लिए open Twitter> tap either the navigation menu icon or your profile icon> next to Night mode। इसे भी देखें: इस खास फीचर के साथ पेश किया जा सकता है गूगल Pixel 2 स्मार्टफोन, जानें क्या है यह फीचर
हाल ही में ट्विटर ने इस बात की जानकारी दी है कि उसने अपनी प्राइवेसी सेटिंग को अपडेट कर दिया है। अब ट्विटर आपके ब्राउज़िंग की आदतों के बारे में एडवरटाइजर के साथ जानकारी शेयर करेगा। हाल ही में ट्विटर ने सार्वजनिक होने के बाद से अपनी पहली तिमाही के रेवेनुए में गिरावट आने की जानकारी दी है। ट्विटर पर यह बदलाव 18 जून को लागू होंगे। आप इन बदलाव का विकल्प चुन सकते हैं, लेकिन ट्विटर ने प्राइवेसी सेटिंग का विस्तार किया है, जो आपको अपनी जानकारी शेयर करने से रोक देता है। इसे भी देखें: Vivo V7+ को फुलविजन डिसप्ले के साथ भारत में किया लॉन्च, कीमत: 21,990 रुपए
ट्विटर पहले से ही यूजर्स को ट्रैक कर रहा था। उदाहरण के लिए यदि आप किसी वेबपेज पर जाते है, जिसमें ट्विटर पर ट्वीट एम्बेडेड या शेयर करने का ऑप्शन दिया गया है, तो आपको ट्रैक और टारगेट किया जा सकता है। इसे भी देखें: iPhone यूजर्स के लिए यूट्यूब लाइव में जुड़ा यह नया फीचर