
फाइबर आप्टिक नेटवर्क के जरिए ब्राडबैंड सेवाएं देने वाली देश की प्रमुख कंपनी स्पेक्ट्रानेट ने अपना ब्रांड नाम बदलकर स्पेक्ट्रा किया है।
फाइबर आप्टिक नेटवर्क के जरिए ब्राडबैंड सेवाएं देने वाली देश की प्रमुख कंपनी स्पेक्ट्रानेट ने अपना ब्रांड नाम बदलकर स्पेक्ट्रा किया है और वह इस साल अपनी सेवाओं व नेटवर्क के विस्तार में 100 करोड़ रुपए निवेश करेगी। स्पेक्ट्रा के सीईओ उदित मेहरोत्रा ने कहा कि कंपनी 100 एमबीपीएस समान डाटा स्पीड वाली ब्रांडबैंड सेवाओं के बलबूते देश के ब्रांडबैंड क्षेत्र में उपलब्ध अवसरों का दोहन करना चाहती है। इसके साथ ही वह ब्राडबैंड सेवा प्रदाता तक ही सीमित नहीं रहना चाहती बल्कि वीपीएन, वाईफाई सेवाओं के साथ इनके रखरखाव और प्रबंधन की पेशकश के साथ ‘पूर्ण समाधान’ उपलब्ध कराने वाली कंपनी बनेगी। इसी मंशा के साथ कंपनी ने अपने ब्रांड को स्पेक्ट्रानेट से बदलकर स्पेक्ट्रा किया है।
उल्लेखनीय है कि स्पेक्ट्रा देश की एक मात्र ब्राडबैंड कंपनी है जो कि 100 प्रतिशत आप्टिक फाइबर के जरिए सेवाएं देती हैं। इसी साल जुलाई में अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स ने स्पेक्ट्रा तब स्पेक्ट्रानेट को देश में सबसे तेज एफटीटीएच (फाइबर टू द होम) सेवा प्रदाता करार दिया। स्पेक्ट्रा ने इस लिहाज से भारती एयरटेल को पछाड़ते हुए फाइबर श्रेणी में पहला स्थान पाया। इसे भी देखें: ये शानदार स्मार्टफोन्स आते हैं स्टॉक एंड्राइड के साथ
मेहरोत्रा ने बताया कि स्पेक्ट्रा फिलहाल कंपनी दिल्ली एनसीआर, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू व पुणे सहित आठ प्रमुख शहरों में सेवाएं दे रही है। कंपनी इन शहरों के ब्राडबैंड बाजार में अपनी भागीदारी को 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 30 प्रतिशत करेगी। फिलहाल कंपनी मुख्य रूप से इन्हीं बाजारों पर ध्यान देगी। इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 के बारे में अब तक लीक हुए सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
उन्होंने कहा कि कंपनी के 100 एमबीपीएस स्पीड वाले प्लान का शुरुआती शुल्क 899 रुपये है। कंपनी फर्मों के लिए 10 जीबीपीएस तक स्पीड वाले प्लान की पेशकश भी कर रही है। इसके साथ ही कंपनी अपने ग्राहकों के लिए हर महीने प्रीमियम मूवीज व अन्य कार्यक्रमों को नि:शुल्क भी पेशकश करती है जिसके लिए उसने हंगामा व अन्य कंपनियों से गठजोड़ किया है। निवेश संबंधी एक सवाल पर मेहरोत्रा ने कहा कि कंपनी आने वाले दिनों में 100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी ताकि नेटवर्क का विस्तार करते हुए चार लाख घरों तक अपनी पहुंच बना सकें। कंपनी की पहुंच इस समय दो लाख परिवारों तक है। उन्होंने कहा कि कंपनी विस्तार योजना में पैसा मुख्य रूप से आंतरिक संसाधनों से ही लगा रही है। इसे भी देखें: ऐसे काम करता है स्मार्टफोन में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर