Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

व्हाट्सएप ने अपने एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए पेश किए दो नए फीचर्स

$
0
0
whatsapp-ios-app-getty-image

अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉलिंग के दौरान चैटिंग करना संभव हुआ।


व्हाट्सएप आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए व्हाट्सएप जारी करता है। वहीं, एक बार फिर से व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स पेश किए है। यूजर्स को यह फीचर अपडेट के जरिए दिया जाएगा। वहीं, व्हाट्सएप ने यह फीचर दोनों एंड्राइड और iOS यूजर्स के लिए पेश किया है। पहले फीचर में व्हाट्सएप यूजर्स को टेक्स्ट को कलर करने का ऑप्शन देगा। वहीं, दूसरे फीचर में Picture-in-Picture वीडियो कॉलिंग का ऑप्शन दिया जाएगा। इससे पहले इन दोनों फीचर को व्हाट्सएप ने बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया था।

Picture-in-Picture फीचर में यूजर्स वीडियो कॉलिंग विंडो को रिसाइज करने के साथ-साथ उसे मूव भी कर सकते है। उदाहरण के तौर पर अगर आप व्हाट्सएप पर किसी के साथ वीडियो कॉल कर रहे हैं, लेकिन इसी समय आपको किसी और से भी बात करना है तो आप वीडियो की विंडो को छोटा कर सकते हैं। ऐसे में आप वीडियो कॉलिंग करते समय ही किसी दूसरे से भी चैट कर सकेंगे। इसे भी देखें: जानें Vivo V7+ और Vivo V5 स्मार्टफोन में अंतर

whatsapp-pip-feature

वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन छोटी करने पर आपको यह डिसप्ले के कॉर्नर में दिखेगा, जिसके बाद आप वीडियो कॉलिंग के साथ ही व्हाट्सएप पर चैटिंग भी कर सकेंगे। अगर आप चाहें तो वीडियो कॉलिंग की स्क्रीन को ड्रैग करके स्क्रीन के किसी भी हिस्से पर रख सकते हैं। इसे भी देखें: ये शानदार स्मार्टफोन्स आते हैं स्टॉक एंड्राइड के साथ

व्हाट्सएप का दूसरा फीचर टेक्स्ट के कलर को बदलने का है। इस स्टेटस अपडेट के तहत यूजर्स को कलर टेक्स्ट और बैकग्राउंड बदलने का ऑप्शन मिलेगा। यूजर्स चाहें तो कलर टेक्स्ट और बैकग्राउंड को शेयर कर सकते हैं। इसे भी देखें: ऐसे काम करता है स्मार्टफोन में मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर

whatsapp-text-status

इसके साथ ही यूजर्स इसमें प्राइवेसी भी लगा सकते हैं। अपने दोस्तों या किसी खास लोगों के साथ ही इसे शेयर करने का भी ऑप्शन मिलेगा। यहां भी आपको पता चलेगा कि आपका स्टेटस किसने देखा, यह ठीक वैसे ही है जैसे स्टोरी फीचर काम करता है। इस व्हाट्सऐप स्टेटस में इमोजी, फोटोज और वीडियोज को भी मिला सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आप चाहें तो कलरफुल बैकग्राउंड पर लिंक भी पोस्ट कर सकते हैं। Also Read In English: WhatsApp rolls out picture-in-picture video calling feature for all; now allows colorful text updates


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles