Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

इंफोसिस ने किया फ्रांस की कंपनी के साथ सात साल का करार

$
0
0
infosys-logo

इस करार के तहत इंफोसिस मार्सिएली में एक आपूर्ति केंद्र खोलेगी।


देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस ने कंटेनरों की ढुलाई करने वाली फ्रांस की कंपनी सीएमए सीजीएम समूह के साथ सात साल का करार किया है। इंफोसिस ने जारी बयान में बताया कि इस भागीदारी से सीएमए सीजीएम का सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) तंत्र आसान होगा और उसका ग्राहक सेवा अनुभव बेहतर होगा। इस करार के तहत इंफोसिस मार्सिएली में एक आपूर्ति केंद्र खोलेगी।

कंपनी ने कहा, ‘‘इंफोसिस सीएमए सीजीएम का दुबई स्थित आपूर्ति केंद्र भी अधिग्रहित करेगी। इसके जरिये वह पश्चिम एशिया में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी।’’ एक अन्य बयान में उसने बताया कि उसकी सहयोगी इकाई इंफोसिस फिनेकल ने चैट आधारित वित्तीय समाधान प्रदान करने के लिए फिनटेक स्टार्टअप निकिडॉटएआई के साथ करार किया है। इस करार से बैंकों को अपने उपभोक्ताओं को उत्पादों या सेवाओं के बारे में परोक्ष मदद देने में आसानी होगी। इसे भी देखें: एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट के बाद अपने आप रिबूट हो रहे यूजर्स के फोन

गौरतलब है कि देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय राजगोपालन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने विशाल सिक्का के कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद को छोड़ने के एक महीने बाद इस्तीफा दिया है। इसे भी देखें: Flipkart ‘Big Billion Days’सेल में उपलब्ध हुए Honor 6X और Honor 8 Pro स्मार्टफोन

सिक्का के पद छोड़ने के बाद से ही कयास लगाये जा रहे थे कि क्या राजगोपालन भी इस्तीफा देंगे। सिक्का इंफोसिस में अपनी नयी मुहिमों को लागू करने के लिए पिछली कंपनी एसएपी के कई सहयोगियों को यहां ले कर आए थे। राजगोपालन भी उनमें से ही एक थे और उन्हें अक्तूबर 2014 में इंफोसिस लाया गया था। इसे भी देखें: Nokia 8 भारत में 26 सितंबर को होगा लॉन्च


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles