
स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकता है ZTE Axon M स्मार्टफोन।
जब भी हम किसी फोल्डेबल स्मार्टफोन के बारे में बात करते हैं, तो हमारे दिमाग में एकमात्र ब्रांड सैमसंग का ही नाम आता है। वहीं, सैमसंग के अधिकारियों ने भी कहा है कि अगर सब कुछ स्मूथ रहा तो, वह अगले साल Galaxy X सीरीज में फोल्डेबल स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकते हैं। वहीं, अब लगता है कि लॉन्च से पहले ही सैमसंग के Galaxy X और Galalxy X Plus को मार्केट में टक्कर मिल सकती है। ZTE के एक नए डिवाइस को कोडनेम Axon Multy के तहत स्लीक फ्रेम के साथ ऑनलाइन देखा गया है।
Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, लीक इमेज में स्मार्टफोन को semi-unfolded view में देखा गया है। रिपोर्ट के अनुसार, सामने आया स्क्रीन 1:1 के रेशियो में लॉन्च हो सकता है। इमेज में दो डिसप्ले दिखाई दे रहा है। जबकि स्मार्टफोन को Axon Multy कोडनेम के साथ देखा गया है, जिसके बाद हाल ही में आई जानकारी के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को Axon M नाम से यूएस मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो माना जा रहा है कि इस स्मार्टफोन को फोल्ड करने के बाद इसकी थिकनेस 10mm से कम की हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप चीपसेट का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा, बल्कि यह स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी जा सकती है। पावर बैकअप के लिए Axon M स्मार्टफोन में 3,120एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। माना जा रहा है कि फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 20-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि इस स्मार्टफोन में 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया जा सकता है। इसे भी देखें: India Mobile Congress 2017: Ozo कैमरा करेगा 360 डिग्री व्यू को कवर
माना जा रहा है कि 17 अक्टूबर को न्यूयॉर्क में Axon M स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा सकता है। कंपनी ने पहले ही उस दिन होने वाली इवेंट के बारे में पुष्टि कर दी है। साथ ही कहा जा रहा है कि ZTE Axon Multy स्मार्टफोन की कीमत 650 डॉलर (लगभग 42,800 रुपए) हो सकती है। इसे भी देखें: नोकिया 3310 3G वेरिएंट नए कलर के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
माना जा रहा है कि सैमसंग Galaxy X में ब्लूटूथ 5.0 और एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो दिया जा सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन ‘flexible’ और ‘secondary’ डिसप्ले के साथ पेश किया जा सकता है। इसे भी देखें: जानें कैसे करें 280 कैरेक्टर्स में ट्विट