
पैनासोनिक इंडिया ने P99 स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही अपने 'P सीरीज' डिवाइसों का विस्तार किया है।
पैनासोनिक इंडिया ने गुरुवार को P99 स्मार्टफोन लॉन्च करने के साथ ही अपने ‘P सीरीज’ डिवाइसों का विस्तार किया है। इस फोन में 16जीबी रैम, 8-मेगापिक्सल ऑटो फोकस रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसकी कीमत 7,490 रुपए है। यह डुअल सिम फोन शैंपेन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू रंगों में उपलब्ध है।
पैनासोनिक इंडिया के मोबिलिटी डिविजन बिजनेस हेड पंकज राणा ने कहा, “हमें P99 को बेहतर डिसप्ले और विभिन्न फ्रंट और बैक कैमरा मोड के साथ पेश करके खुशी हो रही है। इस प्राइस रेंज में यह फोन उपभोक्ताओं को पसंद आएगा।” इसे भी देखें: Pebble ने लॉन्च किया 10,000एमएएच चार्ज पोर्टेबल पावर बैंक
पैनासोनिक P99 में 5-इंच का डिसप्ले है और इसमें 2जीबी रैम के साथ 1.25GHz क्वाड कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 128जीबी तक बढ़ाया जा सकता है और इसमें 2000एमएएच की बैट्री लगी है। यह स्मार्टफोन एंड्रायड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इसे भी देखें: एलजी V30 यूएस में 5 अक्टूबर को होगा लॉन्च
P99 का डाइमेंशन 144.6×71.8×8.6mm है। वहीं, वजन 145 ग्राम है। 4G VoLTE के अलावा P99 में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस, ए-जीपीएस माइक्रो यूएसबी 2.0 और 3.5 हेडफोन जैक जैसे फीचर हैं। इसे भी देखें: Moto X Play यूजर्स के लिए रिलीज हुआ एंड्राइड 7.1.1 अपडेट