Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

लेईको Le X7 की प्रोटोटाइप इमेज लीक

$
0
0
leeco new phone leak

लेईको Le X7 की प्रोटोटाइप लीक इमेज सामने आई है किंतु स्मार्टफोन के लॉन्च होने की उम्मीद नहीं है।


लेईको द्वारा अभी तक बाजार में कई स्मार्टफोन और स्मार्ट टीवी पेश किए जा चुके हैं। वहीं अब चर्चा है कि कंपनी एक और नए डिवाइस पर कार्य कर रही है, जिसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही पहली बार लेईको Le X7 की प्रोटोटाइप लीक इमेज भी सामने आई है। जिससे आने वाले इस स्मार्टफोन के डिजाइन को स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है।

slashleaks के माध्यम से सामने आई इमेज में Le X7 को दो अलग-अलग कलर वेरियंट में दिखाया गया है। इसके साथ ही इमेज में फोन का फ्रंट और बैक सहित उसके होम पैनल में सेटिंग को भी देख सकते हैं। लेईको Le X7 मेटल बॉडी से निर्मित है और इसका डिजाइन आमतौर पर आने वाले लेईको डिवाइस के समान ही है। इसे भी देखें: गूगल होम मैक्स नाम के स्पीकर पर काम कर रहा है गूगल

लीक इमेज में फ्रंट पैनल पर सेंसर के अलावा ईयरपीस और फ्रंट फेसिंग कैमरा स्थित है। डिवाइस पर कोई कपैसिटीव बटन नजर नहीं आ रहा। लेकिन अगर आप लेईको फोन्स से परिचित हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि नए और पुराने डिवाइस में कितना अंतर है।

इसके रोज गोल्ड कलर वेरियंट में बैक पैनल में नजर डालें तो इसमें U-design में उपर व नीचे एंटीना लाइन दी गई हैं। फोन में डुअल रीयर कैमरा सेटअप दिख रहा है। किंतु गोलाकार में दिया गया यह कैमरा डुअल न होकर शायद सिंगल ही होगा। जिसमें से एक कैमरा और दूसरा एलईडी फ्लैश हो सकता है। वहीं कैमरा के बिल्कुल नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इसे भी देखें: पैनासोनिक ने 7,490 रुपए में P99 सीरीज फोन लॉन्च की

लेईको Le X7 में आईआर ब्लास्टर दिया गया है। फोन के साइड पैनल में दाईं ओर वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन दिए गए हैं। हालांकि फोन का बायां साइड ठीक से नहीं दिखाई दे रहा। किंतु अनुमान लगाया जा सकता है कि इसमें सिम ट्रे स्लॉट यूएसबी टाइप सी पोर्ट ​स्थित होंगे। इस स्मार्टफोन के लॉन्च व उपलब्धता के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। इसे भी देखें: Moto X Play यूजर्स के लिए रिलीज हुआ एंड्राइड 7.1.1 अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles