Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

सभी नोकिया स्मार्टफोन को मिलेगा एंड्राइड P अपडेट

$
0
0
Nokia-8---BGR-watermarked-01

कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है कि इन सभी स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड P अपडेट भी जारी किया जाएगा।


HMD ग्लोबल ने हाल ही में भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया 8 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 36,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित है। वहीं, अब HMD ग्लोबल ने पुष्टि की है कि इस साल के अंत तक नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन को भी एंड्राइड 8.0 Oreo अपडेट मिल जाएगा। वहीं, अब कंपनी ने घोषणा कर जानकारी दी है कि इन सभी स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड P अपडेट भी जारी किया जाएगा।

अब तक, कंपनी ने नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 8 स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। वहीं, साल 2017 के अंत तक कंपनी कुछ और नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी केअनुसार, एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित लेटेस्ट नोकिया स्मार्टफोन्स दो प्रमुख एंड्राइड OS में अपग्रेड हो रहा है। यह निश्चित रूप से बहुत सारे नोकिया प्रशंसकों को खुश करेगा क्योंकि कंपनी ने यह वादा किया था जब उसने नोकिया स्मार्टफोन की घोषणा की थी। इसे भी देखें: iPhone 8 और iPhone 8 Plus के लिए कहीं थी लोगों की भीड़, तो कहीं थे स्टोर खाली

इसके अलावा, नोकिया लेटेस्ट एंड्राइड अनुभव को सिर्फ हाई-एंड या मिड-रेज के स्मार्टफोन तक सिमित नहीं रख रहा है। Gizbot की रिपोर्ट के मुताबिक, नोकिया 2 स्मार्टफोन को एंड्राइड P अपडेट नहीं मिलेगा, क्योंकि यह एंट्री-लेवल फोन होगा, जिसमें बेसिक स्पेसिफिकेशन दिया जाएगा। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है, जब तक कंपनी एंड्राइड P पाने वाले फोन की लिस्ट नहीं पेश करती है। इसे भी देखें: डिजिटल नवाचार को जमीन पर उतारने का समय : रिलायंस

एंड्राइड 8.0 अपडेट से फोन पहले की तुलना में काफी तीव्र हो जाता है। वहीं एंड्राइड का नया वर्जन बैकग्राउंड एक्टिविटज की लिमिट तय करने और उन्हें मैनेज करने में भी सक्षम है। यह काफी स्मूथली सिस्टम से कार्य करता है और बैटरी लाइफ भी बेहतर देता है। इसमें अन्य खास फीचर्स के तौर पर पासवर्ड और लॉगइन के लिए ऑटोफिल फर्मवर्क दिया गया है। वहीं बेहतरीन मल्टीटास्किंग के लिए पिक्चर इन पिक्चर मोड की भी सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही नोटिफिकेशन डॉट और एंड्राइड इंस्टेंट एप्स भी दिए गए हैं। इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy Note 8 ने जीता ‘गैजट ऑफ द ईयर’ आवार्ड

एंड्राइड 8.0 अपडेट में नए डिजाइन के इमोजी प्राप्त होंगे। इसमें 60 से अधिक नए इमोजी, नोटिफिकेशन चैनल्स, स्नूज नोटिफिकेशन, नया बैटरी मैन्यू, एडैप्टिव आईकॉन, ब्लूटूथ ऑडियो स्ट्रीमिंग के लिए LDAC codec, इमेजिंग एप्स के लिए wide color gamut, वाईफाई अवेयर तकनीक, स्मार्ट टेक्स्ट सिलेक्शन, बेहतर फोन्ट और एम्बियंट डिसप्ले जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं। Also Read In English: HMD Global confirms Android P upgrade for all Nokia smartphones


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles