Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

त्योहारी सीजन में 21 नए उत्पाद पेश करेगी वीडियोकॉन

$
0
0
videocon-telecom-logo

त्योहारी सीजन में अपनी बाजार भागीदारी मजबूत बनाने के उद्देश्य से वीडियोकॉन ग्रुप लगभग दो दर्जन नये उत्पाद पेश करने की तैयारी में है।


त्योहारी सीजन में अपनी बाजार भागीदारी मजबूत बनाने के उद्देश्य से वीडियोकॉन ग्रुप लगभग दो दर्जन नये उत्पाद पेश करने की तैयारी में है। कंपनी के नए उत्पादों में 4के एचडीआर टीवी व एलईडी टीवी की नयी रेंज शामिल है। कंपनी इस दौरान बिक्री में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद कर रही है। कंपनी के यहां जारी बयान में कहा गया है कि कंपनी एलईडी, वाशिंग मशीन तथा फ्रिज खंड में 21 नये उत्पाद पेश करेगी।

वीडियोकॉन के कारोबार प्रमुख राजेश राठी ने कहा, ‘त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ हम अपने कारोबार को और मजबूत बनाना चाहते हैं। हम आधुनिक प्रौद्योगिकी वाले 21 नये उत्पाद पेश बाजार में पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा कि कंपनी त्योहारी सीजन में अपनी बिक्री में पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी का लक्ष्य लेकर चल रही है। बयान में कहा गया है कि कंपनी नये उत्पादों के साथ आसान वित्तपोषण व कुछ अन्य विशेष पेशकश भी लाएगी। इसे भी देखें: Moto G5 Plus यूजर्स को मिल रहा है सितंबर सिक्योरिटी पैच अपडेट

हाल ही में वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशन्स द्वारा शुरू किए गए विभाग वीडियोकॉन एज ने वित्त वर्ष 2017-18 के लिए 195 करोड रुपय के कारोबार कर के कुल एंटरप्राइज कम्युनिकेशन बाजार में करीब 12 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा है। इसे भी देखें: Honor 8 Pro और Honor 6X फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेंगे आकर्षक दिवाली आॅफर्स में

कंपनी का कहना है कि वर्तमान में करीब 1600 करोड़ रुपये का यह बाजार साल दो साल में दो गुना हो जागा और उसने इस बाजार में 2020 तक तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है। इसे भी देखें: शाओमी अगले साल फरवरी में Mi 7 कर सकती है पेश


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles