
हीरो मोटोकार्प ने आज कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री 6.78 प्रतिशत बढ़कर 7,20,739 इकाई रही जो कि उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है।
देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकार्प ने आज कहा कि सितंबर महीने में उसकी बिक्री 6.78 प्रतिशत बढ़कर 7,20,739 इकाई रही जो कि उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि पिछले साल सितंबर महीने में उसने 6,74,961 वाहन बेचे थे।
इसके अनुसार कंपनी ने पहली बार सात लाख इकाई मासिक बिक्री का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले कंपनी की सर्वाधिक मासिक बिक्री इसी साल अगस्त में 6,78,797 इकाई रही थी। इसे भी देखें: शाओमी अगले साल फरवरी में Mi 7 कर सकती है पेश
वहीं, हीरो मोटरकार्प ने चालू त्यौहारी सत्र में करीब 10 लाख इकाई बिक्री के आंकड़े को पार कर लिया। कंपनी के एक शीर्ष कार्यकारी ने आज यह जानकारी दी। कंपनी ने यह स्तर चालू त्यौहारी सत्र में तीन सप्ताह शेष रहने के बावजूद हासिल किया है। इसे भी देखें: Honor 8 Pro और Honor 6X फ्लिपकार्ट और अमेजन पर मिलेंगे आकर्षक दिवाली आॅफर्स में
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘उपभोक्ताओं की प्रतिक्रिया इतनी व्यापक रही है कि चालू त्यौहारी सत्र में हमने करीब 10 लाख दुपहिया बिक्री के स्तर को लांघ लिया है, जो पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले दोहरे अंक की वृद्धि को दर्शाता है। इससे पूर्व हीरो ने ओणम और गणेश चतुर्थी पर्व के दौरान भी भारी बिक्री की जानकारी दी थी, जहां पिछले वर्ष के मुकाबले द्विअंकीय वृद्वि दर्ज की गई। इसे भी देखें: Moto G5 Plus यूजर्स को मिल रहा है सितंबर सिक्योरिटी पैच अपडेट