Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

जानें Galaxy Note 8 पर लाइव मैसेज का कैसे करें इस्तेमाल

$
0
0
samsung galaxy note 8 review air commands

सैमसंग Galaxy Note 8 में लाइव मैसेज का इस्तेमाल कर आप अपने मैसेज में कुछ फ्लेयर और पर्सनैलिटी को एड कर सकते हैं।


सैमसंग Galaxy Note 8 एक बढ़िया फोन है, जो आपको S पेन के इस्तेमाल से अपने अनुभव को कंट्रोल करने की अनुमति देता है। इनमें से एक शानदार फीचर लाइव मैसेज, widget जो आपको टेक्स्ट, ड्राइंग और बैकग्राउंट का इस्तेमाल कर मैसेज को एनिमेट करने देता है। वहीं, आज हम आपको बताएंगे की इसका इस्तेमाल कैसे किया जा सकता है।

कैसे बनाएं नया लाइव मैसेज

नया लाइव मैसेज बनाना बहुत आसान है। इसके लिए आपको widget ओपन करना होगा। इसे खोजने के लिए आपको S पेन को निकालना होगा और यह एक पॉप-अप ऑप्शन के रूप में दिखाई देगा।

1. सबसे पहले अपने Note 8 से S पेन को रिमूव करें, ताकि लाइव मैसेज ओपन हो सकें।
2. फिर उस मैसेज को ड्रा करें जिसे आप सेंड करना चाहते है।
3. जिसके बाद done पर टैप करें।

जानें कैसे लाइव मैसेज में राइटिंग कलर को बदले

लाइव मैसेज आपके दोस्त और परिवार को सेंड किए जाने वाले मैसेज को एनीमेशन और कलर एड करने का एक मजेदार तरीका है। इसमें मैसेज के कलर को बदलना शामिल है। साथ ही सेंड किए जाने वाले मैसेज में moments को एड भी करता है।

1. सबसे पहले S पेन को रिमूव कर लाइव मैसेज को ओपन करें।
2. फिर लेफ्ट कार्नर पर कलर आइकन पर टैप करें।
3. अपने मैसेज के लिए एक नए कलर को सेलेक्ट कर टैप करें।

जानें लाइन थीकनेस को कैसे बदले

मैसेज ड्रॉ करते समय बनाई जा रही लाइन की मोटाई को बदलना काफी आसान है। लान की मोटाई को आप सिर्फ कुछ ही देरे में बदल सकते हैं।

1. सबसे पहले S पेन को रिमूव कर लाइव मैसेज को ओपन करें।
2. फिर लेफ्ट कार्नर में दिए गए थीकनेस आइकन पर टैप करें।
3. अपने मैसेज के लिए लाइन थीकनेस एडजस्ट करने के लिए स्लाइडर का इस्तेमाल करें। इसे भी देखें: अपनी रोज़मर्रा की जिंदगी में आप कुछ इस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं Google Assistant

जानें कैसे टेक्स्ट इफक्ट को बदले

जब आप एक मैसेज ड्रा करते हैं, तो तीन अलग-अलग इफेक्ट होते हैं, जिनका आप फायदा उठा सकते हैं।

1. सबसे पहले S पेन को रिमूव कर लाइव मैसेज को ओपन करें।
2. फिर लेफ्ट कार्नर में दिए गए इफेक्ट आइकन पर टैप करें।
3. यहां नए टेक्स्ट इफेक्ट को सेलेक्ट कर टैप करें। इसे भी देखें: जानें नोकिया 8 पर किए गए इन एक्सपेरिमेंट के रिजल्ट

कैसे देखें पिछले लाइव मैसेज को

1. सबसे पहले S पेन को रिमूव कर लाइव मैसेज को ओपन करें।
2. फिर कलेकशन पर टैप करें।
3. ओपन करने के लिए पिछले लाइव मैसेज पर टैप करें। इसे भी देखें: गूगल Pixel 2 ने कैमरा क्वालिटी में बनाया नया रिकॉर्ड: DxOMark

जानें बैकग्राउंड कैसे एड किया जा सकता है

यदि आप वास्तव में अपने मैसेज को अगले लेवल पर लेना चाहते हैं, तो आप बैकग्राउंड एड सकते हैं।

1. सबसे पहले S पेन को रिमूव कर लाइव मैसेज को ओपन करें।
2. बैकग्राउंड पर टैप करें।
3. बैकग्राउंड के लिए अपनी गैलरी से एक फोटो को सेलेक्ट कर टैप करें। इसे भी देखें: Google Duo पिक्चर-इन-पिक्चर मोड अब सभी Oreo डिवाइसेस पर लाइव हुआ


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles