Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

लावा की 10,000 रुपए से कम के हैंडसेट बाजार पर नजर, दो स्मार्टफोन हटाएगी

$
0
0
lava-logo

लावा ने कल भारतीय बाजार में नई जेड श्रृंखला के स्मार्टफोन जेड 60, जेड 70, जेड 80 और जेड 90 उतारे थे। अब कंपनी 10,000 रुपये से कम मूल्य की श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करने की तैयारी में है।


घरेलू हैंडसेट कंपनी लावा जल्द अपने जेड श्रृंखला के दो स्मार्टफोन धीरे-धीरे हटाने की तैयारी कर रही है। कंपनी का इरादा 10,000 रुपये से कम मूल्य के बोकेह मोड कैमरा जैसे आकर्षक फीचर वाले हैंडसेट बाजार पर ध्यान केंद्रित करने का है।

लावा ने कल भारतीय बाजार में नई जेड श्रृंखला के स्मार्टफोन जेड 60, जेड 70, जेड 80 और जेड 90 उतारे थे। अब कंपनी 10,000 रुपये से कम मूल्य की श्रेणी पर ध्यान केंद्रित करने की तैयारी में है। कंपनी का इरादा इस श्रेणी में छह-सात स्मार्टफोन लाने का है जिससे वह इस खंड में अधिक बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सके। कंपनी जेड 10 और जेड 25 मॉडलों को हटाएगी। इनकी कीमत क्रमश: 11,500 और 18,000 रुपये है। इसे भी देखें: व्हाट्सएप की इन ट्रिक्स के बारे में नहीं जानते होंगे आप

लावा इंटरनेशनल के प्रमुख :स्मार्टफोन: दीपक महाजन ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘हम 6-7 मॉडलों के पोर्टफोलियो के साथ 10,000 रुपये से कम के मोबाइल हैंडसेट बाजार पर ध्यान देना चाहते हैं। इसे भी देखें: आखिरकार एप्पल की बात सही साबित हुई, नई पीढ़ी के Pixel स्मार्टफोंस में नहीं दिया गया हेडफोन जैक

हमारी रणनीति उत्पादों की संख्या सीमित रखने और मात्रा बढ़ाने की है। हम जेड 10 और जेड 25 को हटाएंगे।’’ चार नए जेड श्रृंखला के स्मार्टफोन की कीमत 5,500 से 10,750 रुपये के बीच है। ये हैंडसेट देशभर में खुदरा स्टोरों और ई-कामर्स साइटों पर उपलब्ध होंगे। इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy J5 Prime स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड नौगट अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles