
एंड्राइड 8.0 Oreo के अपडेट के बाद अब Sony Xperia XZ Premium स्मार्टफोन भी दमदार बन गया है।
जापानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Sony ने जून में अपना एक स्मार्टफोन Sony Xperia XZ प्रीमियम लॉन्च किया था, इसे इस महीने में भारत में लॉन्च किया गया था। और अब कंपनी ने इस बात के घोषणा की है कि उसने इस स्मार्टफोन के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo का अपडेट जारी कर दिया है।
इस नए अपडेट के बाद स्मार्टफोन में कुछ नए फीचर जैसे पिक्चर-इन-पिक्चर (PIP) डिसप्ले, बैकग्राउंड लिमिट, स्नूज़ नोटिफिकेशन, अडेपटिव आइकॉन और अन्य। आपको यह भी बता दें कि अभी हाल ही में सोनी ने एक नए फीचर यानी 3D क्रिएटर को भी अपने साथ शामिल किया है, और अपने हाल ही में लॉन्च हुए स्मार्टफोंस Sony Xperia XZ1 और XZ1 कॉम्पैक्ट स्मार्टफोंस के साथ पेश किया है। इसे भी देखें: बेजल-लैस डिसप्ले के साथ लॉन्च हो सकता है शाओमी Redmi Note 5
इसके अलावा आपको बता दें कि अपने एक आधिकारिक ब्लॉग में कंपनी ने यह भी कहा है कि इस अपडेट के अलावा इस स्मार्टफोन को यह कुछ नए फीचर भी दिए जा रहे हैं: इसे भी देखें: Nokia 3310 3G इस देश में प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध
1. Predictive Capture (smile)
2. Autofocus burst
3. 3D Creator
4. Improved sound quality
5. App Shortcuts
अगर आप जून में भारत में दस्तक देने वाले स्मार्टफोन के स्पेक्स आदि के बारे में अगर आप भूल गए हैं तो आइये आपको एक बार फिर से याद दिलाते हैं, Sony Xperia XZ Premium में आपको एक 5.5-इंच की 4K IPS LCD डिसप्ले मिल रही है, जो 2160×3840 पिक्सेल रेजोल्यूशन के साथ फोन में शामिल की गई है। इसके अलावा इसमें आपको एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर मिल रहा है, फोन में आपको 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड के सहायता से बढ़ा भी सकते हैं। इसे भी देखें: Oppo F5 स्मार्टफोन AI तकनीक के साथ 2 नवंबर को भारत में होगा लॉन्च
अगर इसके कैमरा के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि फोन में आपको एक 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा OIS, PDAF, और LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है, इसका सेंसर साइज़ अगर हम देखें तो यह 1/2.3-इंच का है, इसके अलावा स्मार्टफोन में 4K रेजोल्यूशन वाली विडियो 30fps पर लेने की क्षमता भी है। इसके अलावा यह सुपर HD क्वालिटी वाली स्लो-मोशन विडियो 960fps पर ले सकता है। फोन के फ्रंट में बढ़िया सेल्फी के लिए एक शानदार 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है यह FHD विडियो रिकॉर्डिंग करने की क्षमता रखता है।