Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वोडाफोन का नए उपभोक्ताओं के लिए दो नया प्लान

$
0
0
vodafone-partner-walmart

वोडाफोन अपने नए उपभोक्ताओं को दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स लेकर आया है।


वोडाफोन इंडिया ने दिल्ली एनसीआर के प्रीपेड नए उपभोक्ताओं के लिए दो स्पेशल वॉइस ऑफर्स का ऐलान किया है। वोडाफोन से जुड़ने वाले उपभोक्ता 496 रुपये के पहले रीचार्ज पर 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड लोकल एवं एसटीडी कॉल्स, फ्री नेशनल रोमिंग (आउटगोइंग एवं इनकमिंग) और रोजाना 1जीबी डेटा का लाभ उठा सकते हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वोडाफोन नए उपभोक्ताओं के लिए एक और आकर्षक ऑफर लेकर आया है, जिसमें 177 रुपये का रीचार्ज करने पर अनलिमिटेड (लोकल एवं एसटीडी) कॉलिंग के साथ 28 दिनों के लिए 1जीबी डेटा मिलेगा। इसे भी देखें: शाओमी Global MIUI 9 Android skin भारत में 2 नवंबर को होगा लॉन्च

वोडाफोन इण्डिया में दिल्ली-एनसीआर के बिजनेस हैड आलोक वर्मा ने कहा, “177 और 496 रुपये का पहला रीचार्ज उन प्रीपेड उपभोक्ताओं के लिए बेहद आकर्षक ऑफर साबित होंगे जो वोडाफोन सुपरनेट के साथ जुड़ना चाहते हैं।” इसे भी देखें: CERT ने जारी की भारत में साइबर अटैक की चेतावनी

हाल ही में माइक्रोमैक्स ने दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के साथ मिलकर अपने 4G स्मार्टफोन Bharat-2 Ultra को बाजार में उतारा है। कंपनी ने इस फोन को महज 2,899 रुपए की कीमत में पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी इस फोन को नवंबर में सेल के लिए उपलब्ध कराएगी। कुछ समय पहले माइक्रोमैक्स ने अपनी Bharat सीरीज में Bharat 1 4G फीचर फोन को BSNL के अनलिमिटेड प्लान के साथ लॉन्च किया गया था। इसे भी देखें: गूगल Pixel 2 और Pixel 2 XL के साथ 2 साल की वारंटी


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles