Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

कुछ इस तरह से iPhone X की Exclusive नई Ringtone ‘Reflection’ को अपने पुराने iPhone पर कर सकते हैं सेट

$
0
0
Apple iPhone wireless charging

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके पुराने iPhone में Apple के iPhone X स्मार्टफोन की Exclusive Ringtone को पाना चाहते हैं, तो यहाँ दिए गए हैं कुछ आसानी से टिप्स।


कई बहुत सारी चीजों जैसे नए स्पेक्स और फीचर्स के साथ साथ Apple ने अपने iPhone X स्मार्टफोन में कुछ नई और काफी स्पेशल रिंगटोन भी शामिल की हैं। अगर हम ओरिजिनल iPhone की चर्चा करें तो हमें एक Iconic Marimba Melody सुनाई पड़ने लगती है। हालाँकि iPhone X इस मामले में कुछ अलग नहीं है। इसमें आपको एक डिफ़ॉल्ट रिंगटोन मिल रही है जिसे ‘Reflection’ नाम दिया गया है। अब जब भी आपके फोन में आपका iPhone X रिंग करना शुरू कर देगा, सभी को पता चल जाएगा कि आपके पास एप्पल की नई पीढ़ी का सबसे दमदार स्मार्टफोन है, और अगर आपके पास यह स्मार्टफोन नहीं भी है फिर भी आप लोगों को ऐसा दिखा सकते हैं कि आपके पास यही फोन है। हालाँकि ऐसा करने के लिए आपको इस नई रिंगटोन की जरूरत अपने पुराने iPhone में पड़ने वाली है, तो आप इसे कैसे अपने पुराने फ़ोन में कैसे पा सकते हैं,। आप हम आपको उसके बारे में ही कुछ बताने वाले हैं, लेकिन उससे पहले आपको बता देते हैं।

अगर आपके पास 1,000 डॉलर नहीं है लेकिन आप अपने दोस्तों के सामने अपने स्टेटस सिम्बल को बनाये रखना चाहते हैं, फिर चाहे आप अपने फोन को कहीं कोने में जाकर ही पिक करें तो लेकिन अगर आप भी अपने पुराने iPhone में इस ‘Reflection’ रिंगटोन को फ्री में प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको इन कुछ आसान सी बातों को फॉलो करना होगा और ऐसा करने से बिना कुछ खर्चा किये ही आप अपने दोस्तों को आश्चर्य में डाल सकते हैं। आइये अब जानते हैं कि आप आखिर अपने पुराने iPhone में इस रिंगटोन को कैसे प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी देखें: OnePlus 5T स्मार्टफोन से नहीं हटाया जाएगा 3.5mm ऑडियो जैक: Pete Lau

इससे पहले कि हम शुरू करें आप इस इस रिंगटोन को एक बार सुन लीजिये कि आखिर यह सुनाई कैसी देती है, और क्या यह आपके लिए सही भी है, क्या आपको यह पसंद भी है। अगर आपको यह पसंद आई है, तो चलिये अब बताते हैं कि आखिर आप इसे कैसे अपने पुराने iPhone में प्राप्त कर सकते हैं। इसे भी देखें: Samsung Galaxy S8 और Samsung Galaxy S8+ यूजर्स के लिए जारी हुआ एंड्राइड Oreo beta अपडेट

 

ऐसा करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Mac या PC पर Reflection की ऑडियो फाइल को डाउनलोड करना होगा। आप यहाँ जाकर ऐसा कर सकते हैं। इसे भी देखें: Oppo ने पेटेंट एप्लिकेशन से सामने आई फोल्डेबल स्मार्टफोन की खबर

अब आपके PC या Mac में यह फाइल डाउनलोड हो जायेगी। इसके बाद आपको अपने iPhone को USB के माध्यम से उससे कनेक्ट करना है, और iTunes को लॉन्च करना है। अप आप उस फोल्डर को ओपन करें और इसे फाइल को iTunes में ड्रैग कर दें। ध्यान रहे इसे आपको लेफ्ट साइड में दी गई Tones विंडो में ही ड्राप करना है।  इसे भी देखें: शाओमी Redmi Y1 और Redmi Y1 Lite पहली बार 8 नवंबर को सेल के लिए होंगे उपलब्ध

जैसे ही आप ऐसा कर्ण लेते हैं तो अपने iPhone की सेटिंग में जाएँ, अब Sound और Haptics पर जाएँ, अब Ringtones में आयें। अब यहाँ आपको Reflection Ringtone नजर आ जाएगी, इसे आप यहाँ से सेलेक्ट कर सकते हैं, अब जब भी आपको कोई फोन आयेगा तो यह रिंगटोन बजना शुरू हो जायेगी, और आपको एक अलग ही एक्सपीरियंस देने का प्रयास करेगी। इसे भी देखें: फ्लेम रेड कलर वेरिएंट में लॉन्च हुआ Meizu M6 Note, जानें कीमक, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles