
नोकिया स्टील लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन कंपनी की आॅफिशियल साइट पर उपलब्ध हो गई है।
पिछले काफी समय से चर्चा है कि नोकिया जल्द ही स्मार्टवॉच को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस साल की शुरूआत में नोकिया द्वारा इस बात की पुष्टी की गई थी कि इस साल विथिंग्स के वियरेबल प्रोडेक्ट को नोकिया के प्रोडेक्ट के रूप में बेचा जाएगा। वहीं इसके बाद अब नोकिया हेल्थ ने अपना लिमिटेड संस्करण Steel HR watch का एक और लिमिटेड संस्करण लॉन्च किया है। इस बार नोकिया का यह डिवाइस एक सुंदर ट्रैकर स्टेनलेस स्टील डिजाइन से निर्मित है। यह स्टेनलेस स्टील के रोज गोल्ड और फुल ब्लैक रंग में उपलब्ध हो गई है।
nokiapoweruser द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार यह एक ऐसी स्मार्टवॉच है जो कि फिटनेस ट्रेकर के रूप में उपयोग की जा सकती है। इसके फुल ब्लैक कलर वेरियंट की कीमत €129.95 यानि लगभग 9,800 रुपए है। लेकिन हाई क्वालिटी लेदर स्ट्रेप की कीमत €50 यानि लगभग 3,800 रुपए है। वहीं रोज गोल्ड संस्करण के लिए आपको थोड़ी अधिक कीमत खर्च करनी होगी। इसकी कीमत €149.95 यानि लगभग 11,300 रुपए और लेदर स्ट्रेप के साथ इसकी कीमत €179.95 लगभग 13,600 रुपए होगी। इसे भी देखें: एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ फेसबुक Bonfire वीडियो चैट एप
नोकिया स्टील स्मार्टवॉच का डिजाइन कुल मिलाकर काफी आकर्षक है और इसमें कई फिटनेस एप दिए गए हैं जिसमें स्वीमिंग और शानदार बैटरी लाइफ शामिल है। आप Steel HR Limited edition को Nokia Health page पर बिना किसी शिपिंग चार्ज के आॅर्डर कर सकते हैं। इसके साथ ही यदि आपको यह पसंद नहीं आती है तो आपको 30 दिन के भीतर रिटर्न करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसे भी देखें: Doritos ने फेस लेंस के लिए स्नैपचैट से किया समझौता, 4 नवंबर को होगा लाइव
पिछले दिनों आई रिपोर्ट में कहा गया था कि नोकिया विथिंग्स के Health Mate app को नए डिजाइन के साथ रिलॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इस एप में ‘in-depth coaching programs” होंगे, जिसकी मदद से यूजर्स आठ हफ्तों का फिटनेस प्लान बना सकता है। इसके साथ ही इस एप की मदद से डॉक्टर भी अपने मरीज की हेल्थ की पूरा डाटा प्राप्त कर सकता है। इसे भी देखें: iOS 11.1 रिलीज के एक दिन बाद ही हुआ हैक