Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला अगले सप्ताह भारत आएंगे

$
0
0
satya-nadella-build-2017

प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसाफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नाडेला अगले सप्ताह दो दिन के लिए भारत यात्रा पर रहेंगे। वे अपनी किताब ‘हिट रिफ्रेश’ के प्रचार प्रसार के सिलसिले में यहां आ रहे हैं। माइक्रोसाफ्ट के प्रवक्ता ने बताया कि नाडेला 6 – 7 नवंबर को भारत यात्रा के दौरान हैदराबाद व दिल्ली में सरकारी अधिकारियों, उद्योगपतियों व विद्यार्थियों तथा अन्य भागीदारों से चर्चा करेंगे।

प्रवक्ता के अनुसार नाडेला की यह यात्रा उनकी पुस्तक पर केंद्रित है। हैदराबाद में जन्मे नाडेला फरवरी 2014 में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ बने थे। उनकी नयी किताब सितंबर में बाजार में आई। इसे भी देखें: एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ फेसबुक Bonfire वीडियो चैट एप

हाल ही में माइक्रोसाफ्ट द्वारा भारत में इस साल फरवरी में वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप का लाइट वर्जन स्काइप लाइट लॉन्च किया गया था। स्काइप लाइट को लो एंड एंड्राइड स्मार्टफोन के लिए पेश किया गया था जिसे यूजर्स धीमे इंटरनेट कनेक्शन पर भी आसानी से उपयोग किया जा सकता है। वहीं अब माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में स्काइप लाइट उपभोक्ताओं के लिए दिवाली के मौके पर एक नया फीचर पेश किया है। इसे भी देखें: Doritos ने फेस लेंस के लिए स्नैपचैट से किया समझौता, 4 नवंबर को होगा लाइव

माइक्रोसॉफ्ट द्वारा स्काइप लाइट यूजर्स के लिए ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर उपलब्ध कराया गया है। जिसके बाद स्काइप लाइट उपभोक्ता मुफ्त में ग्रुप वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं। स्काइप में ग्रुप वीडियो कॉल्स के लिए एक प्रारंभिक परीक्षण अवधि में उपलब्ध है जिसके बाद उपयोगकर्ताओं को इसके लिए चार्ज करना होगा, हालांकि सदस्य सीमा नहीं दी गई है, आप देख सकते हैं कि 4 लोग वीडियो कॉल में शामिल हो सकते हैं। इसे भी देखें: iOS 11.1 रिलीज के एक दिन बाद ही हुआ हैक


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles