
कंपनी की वैश्विक वाहन बिक्री का लगभग आधा भाग भारत से आता है।
जापानी कार कंपनी सुजुकी मोटर कोर्प ने मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अपनी सालाना बिक्री व मुनाफा अनुमान में वृद्धि की है। कंपनी ने भारत व घरेलू बाजार में बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया है।
कंपनी की वैश्विक वाहन बिक्री का लगभग आधा भाग भारत से आता है। कंपनी ने 2017-18 के लिए अपने परिचालन आय अनुमान को 25 प्रतिशत बढ़ाकर 300 अरब येन कर दिया है। इसे भी देखें: एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ फेसबुक Bonfire वीडियो चैट एप
इसी तरह कंपनी ने अपने शुद्ध बिक्री आय अनुमान को भी 5.9 प्रतिशत बढ़ाकर 3600 अरब येन किया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा है कि जापान, भारत व यूरोप में अच्छे प्रदर्शन तथा येन में मूल्य ह्रास के चलते मौजूदा वित्त वर्ष के पहले छह महीने के एकीकृत परिणाम पूर्व के अनुमानों से बेहतर रहे हैं। कंपनी की भारतीय इकाई मारुति सुजुकी इंडिया ने जुलाई सितंबर तिमाही में 17.6 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ 4,92,118 वाहन बेचे। इसे भी देखें: Doritos ने फेस लेंस के लिए स्नैपचैट से किया समझौता, 4 नवंबर को होगा लाइव