Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

जियोनी के वैश्विक बिक्री निदेशक चांग संभालेंगे भारतीय परिचालन

$
0
0
gionee-logo

अपनी नई भूमिका में चांग कंपनी का परिचालन देखेंगे और देश में ब्रांड की स्थिति को मजबूत करेंगे। जियोनी ने 2012 में भारतीय परिचालन शुरू किया था।


जियोनी कम्यूनिकेशन इक्विपमेंट के वैश्विक बिक्री निदेशक डेविड चांग अब ब्रांड का भारतीय परिचालन संभालेंगे। कंपनी ने गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी। कंपनी का देश में 42,000 से ज्यादा खुदरा स्टोर और 600 से ज्यादा एक्सक्लूसिव सर्विस सेंटर है। ब्रांड का इरादा देश शीर्ष 5 स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल होने का है।

चांग ने कहा, “हमारे वैश्विक विपणन रणनीति के तहत भारत पहले नंबर पर है और पिछले पांच वर्षो की अवधि में मिली सफलता ने हमें बाजार में अपनी उपस्थिति और निवेश बढ़ाने के लिए प्रेरित किया है।” इसे भी देखें: एंड्राइड यूजर्स के लिए उपलब्ध हुआ फेसबुक Bonfire वीडियो चैट एप

अपनी नई भूमिका में चांग कंपनी का परिचालन देखेंगे और देश में ब्रांड की स्थिति को मजबूत करेंगे। जियोनी ने 2012 में भारतीय परिचालन शुरू किया था। कंपनी के देश में कुल 1.25 करोड़ ग्राहक हैं और इसकी बाजार हिस्सेदारी 6 फीसदी है। इसे भी देखें: Doritos ने फेस लेंस के लिए स्नैपचैट से किया समझौता, 4 नवंबर को होगा लाइव


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles