
जल्द ही बाजार में आपको क्रेडिट कार्ड के साइज का एंड्राइड स्मार्टफोन देखने को मिलेगा।
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां बाजार में बड़े डिसप्ले वाले स्मार्टफोन लॉन्च रही हैं जिन पर गेमिंग, मूवी और वीडियो का बेहतर आनंद लिया जा सकता है। किंतु इस बीच जापान की एक कंपनी कुछ अलग ही करने की योजना बना रही है। रिपोर्ट के अनुसार एक जापानी कंपनी ने ऐसा एंड्राइड फोन तैयार किया है जिसे यूजर्स असानी से अपनी वॉलेट में रख सकते हैं, जो कि दुनिया का सबसे छोटा एंड्राइड फोन होगा।
theverge पर engadget के माध्यम से दी गई रिपोर्ट के अनुसार FutureModel कंपनी NichePhone-S नामक एक स्मार्टफोन को 10 नवंबर को लॉन्च करेगी, जिसकी डिलीवरी दिसंबर की शुरूआत में शुरू होगी। इस डिवाइस को गैजेट मार्ट पर देखा गया है जहां इसकी कीमत 10,778 Yen यानि लगभग 6,200 रुपए हो सकती है। इसे भी देखें: OnePlus 5T में नहीं होगी वायरलैस चार्जिंग, कंपनी ने की पुष्टि
सामने आई जानकारी के अनुसार NichePhone-S के आकार की बात करें तो 6.5mm स्लिम, 90mm उचांई और 50mm लंबाई होगी। वहीं इस डिवाइस का वजन मात्र 38 ग्राम होगा और इसका आकार एक क्रेडिट कार्ड के आकार का होगा जिसे यूजर्स आसानी से अपने वॉलेट में रख सकते हैं। वहीं गैजेट मार्ट पर इसका साथ एक मैसेज भी दिया गया है, ‘कि इसका रिजर्वेशन पहले आओ के आधार पर होगा, वर्तमान में रिजर्वेशन अगले आगमन के आधार पर स्वीकार किए जाते हैं।’ इसे भी देखें: Honor Play 6 स्मार्टफोन 3GB रैम के साथ 10 नवंबर को प्री-ऑर्डर के लिए होगा उपलब्ध
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो आगामी स्मार्टफोन NichePhone-S को संभालना और उपयोग करना बेहद ही आसान है। इसका आकार छोटा होने के कारण आपको इसे रखने के लिए अलग से किसी बैग की आवश्यकता नहीं होगी, बल्कि इसे वॉलेट में ही रख पाएंगे। NichePhone-S स्मार्टफोन एंड्राइड 4.2 पर आधारित होगा।
इसकी मदद से यूजर्स वॉयस कॉलिंग, टेक्स्ट मैसेजिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं NichePhone-S स्मार्टफोन में आपको वाईफाई और ब्लूटूथ सपोर्ट के अलावा म्यूजिक स्ट्रीमिंग और वॉयस रिकॉर्डिंग की भी सुविधा मिलेगी। इस फोन में 0.96 टाइप मोनोक्रोम ओर्गेनिक डिसप्ले दिया गया है और पावर बैकअप के लिए 550एमएएच की बैटरी होगी। इसे भी देखें: इजराइल की एक कंपनी ने iPhone के डुअल कैमरा लेंस को लेकर एप्पल पर किया मुकदमा