Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

भारत में कई यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम हुआ डाउन

$
0
0
instagram-stock

पिछले 12 घंटे से इंस्टाग्राम डाउन है।


स्नैपचैट और व्हाट्सएप के बाद अब इंस्टाग्राम के डाउन होने की खबर सामने आ रही है। यह आउटेज लगभग 9 घंटे पहले कुछ यूजर्स के लिए शुरू हुआ था, लेकिन समस्या अभी भी कई यूजर्स के लिए जारी है। DownDetector.com के अनुसार, इंस्टाग्राम पर 4.13PM EST (3.00AM IST) के बाद से समस्या देखी गई है। इंस्टाग्राम यूजर्स को विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना कर रहा हैं, जिनमें से कुछ इपनी फीड को लोड ही नहीं कर पा रहे हैं। वहीं, कुछ लोग अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन ही नहीं कर सकते हैं।

इंस्टाग्राम यूजर्स ट्विटर के जरिए एप काम नहीं करने की उनकी समस्याओं को शेयर कर रहे हैं। वर्तमान में कई इंस्टाग्राम यूजर्स एप में लॉगिन न कर पाने की समस्या के बारे में ट्वीट कर रहे हैं। जबकि, कुछ यूजर्स ने एप को डिलीट कर फिर से रि-इंस्टॉल करने का प्रयास किया है, लेकिन उन्हें अभी भी लॉग इन में समस्या आ रही है। वहीं, कुछ यूजर्स ट्विट कर यह जानने की कोशिश कर रहे है कि वापस एप कब लाइव होगा। BGR इंडिया ने इंस्टाग्राम से इस बारे में जानने की कोशिश की। इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने अगस्त में जोड़े 4 लाख नए सब्सक्राइबर्स: ट्राई

यहां पर लोगों के कुछ ट्विट है, जो कि इंस्टाग्राम आउटेज पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है।

हाल ही में भारत में भी वाट्सएप में गड़बड़ी आई, जिससे लोगों को अपने मित्रों और परिवारवालों से जुड़ने में परेशानी हुई। इसे भी देखें: भारत में Samsung Galaxy C9 Pro स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड 7.1.1 नौगट का अपडेट

Also Read In English: Instagram is down for many users


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles