Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

सैमसंग Galaxy A5 2018 में होगा 18.5:9 रेशियो के साथ इनफिनिटी डिसप्ले

$
0
0
samsunggalaxyA52018render1

सैमसंग Galaxy A5 2018 स्मार्टफोन को एक आॅनलाइन साइट पर देखा गया है जो कि इसके एक खास फीचर्स का खुलासा करती है।


पिछले काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग अपने Galaxy A5 को 2018 वेरियंट पर कार्य कर रहा है जिसमें यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। सैमसंग Galaxy A5 2018 के बारे में अभी तक कई जानकारियां व लीक खबरें सामने आ चुकी हैं। वहीं अब यह स्मार्टफोन HTML5 Test website पर लिस्ट हुआ है जो कि एक खास फीचर इनफिनिटी डिसप्ले का खुलासा करती है।

sammobile की रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A5 2018 स्मार्टफोन HTML5 Test website पर लिस्ट हुआ है और यहां इसके कुछ फीचर्स की भी जानकारी सामने आई है। सामने आई जानकारी के अनुसार सैमसंग द्वारा अगले साल लॉन्च किए जाने वाले स्मार्टफोन Galaxy A5 2018 में इनफिनिटी डिसप्ले उपलब्ध होगा। अब ऑनलाइन सामने आई है जो Galaxy A5 2018 इन्फिनिटी डिसप्ले में वास्तव में Galaxy S8 जैसे 18.5:9 एस्पेक्ट रेशियो की पुष्टि करेगा। इसे भी देखें: रिलायंस जियो ने अगस्त में जोड़े 4 लाख नए सब्सक्राइबर्स: ट्राई

सैमसंग Galaxy S8 कंपनी का पहला स्मार्टफोन है जिसमें इनफिनिटी डिसप्ले दिया गया था जिसके स्लिम बैजल और फिजिकल होम बटन मोजूद है। अब यह फीचर Galaxy A5 2018 में भी उपलब्ध हो सकता है। जैसे कि खबरों के माध्यम से सामने आ रहा है।

वहीं कुछ अन्य रिपोर्ट के अनुसार Galaxy A5 2018 में इनफिनिटी डिसप्ले होगा लेकिन यह कर्व्ड नहीं होगा। यदि ऐसा होता है तो ये बिल्कुल Galaxy S8 Active के सामन हो सकता है। वहीं HTML5 Test website पर आने वाले स्मार्टफोन Galaxy A5 2018 के कुछ और फीचर्स दिए गए हैं, जिनके अनुसार यह एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित होगा जो कि यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकता है क्यों​कि अब बाजार में एंड्राइड Oreo दस्तक दे चुका है। इसे भी देखें: भारत में Samsung Galaxy C9 Pro स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड 7.1.1 नौगट का अपडेट

पिछले दिनों Galaxy A5 (2018) स्मार्टफोन पर Geekbench पर लिस्ट हुआ था, Geekbench की लिस्टिंग में इस बात की जानकारी सामने आई थी कि स्मार्टफोन Exynos 7885 SoC पर आधारित होगा। वहीं, सिंगल-कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में इस फोन को क्रमश: 1541 और 4351 स्कोर प्राप्त हुए हैं। इसे भी देखें: Xiaomi और Oppo 3D फेशियल रिकग्निशन तकनीक पर कर रहे हैं काम


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles