Motorola ने अपना एक नया प्रमोशनल ऐड जारी किया है, यह कहीं न कहीं Samsung द्वारा निर्मित एप्पल ऐड की कॉपी लगता है, अर्थात् ऐसा भी कहा जा सकता है कि Motorola ने इया ऐड को सैमसंग के ऐड से प्रेरित होकर बनाया है। हालाँकि इस ऐड को देखकर ऐसा तो नहीं लग रहा है कि महज सैमसंग के विज्ञापन से क्लू लिया गया है लेकिन इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि स्टोरी को एक जैसी ही हैं, महज शब्दों को बदलकर हमारे सामने रख दिया गया है। इसमें जहां सैमसंग फोन का इस्तेमाल किया गया था वहां इसके स्थान पर मोटोरोला फोंस का दिया गया है। इसके अलावा यह दोनों ही विज्ञापन एक जैसे ही हैं।
पिछले विज्ञापन को नवम्बर की शुरुआत में एप्पल के फोंस के लॉन्च के साथ ही जारी किया गया था। हालाँकि यह कहना भी गलत नहीं होगा कि इस ऐड को इसलिए बनाया गया था ताकि लोगों को यह बताया जा सके की सैमसंग की नई लाइन एप्पल के फोंस से कहीं अडवांस हैं। इस विज्ञापन का अंत “Upgrade to Galaxy” से होता है। इस तरह की ही रणनीति ही Motorola ने भी अपनाई है, और सैमसंग की इस टैग लाइन को अपने अनुसार बदलकर “Up-upgrade to Motorola” कर दिया है। हालाँकि नई विडियो को देखकर ऐसा भी लग रहा है कि सैमसंग की पुरानी विडियो को जारी रखते हुए मोटोरोला ने यह काम किया है कि, पहले यूजर्स से कहा गया कि iOS से एंड्राइड पर गैलेक्सी के साथ आयें और अब नए विडियो में कहा गया है कि एंड्राइड में ही अब आप फिर से up-upgrade करें और Moto Z2 लाइनअप को इस्तेमाल करें।
सैमसंग के विडियो में एप्पल के फोंस का इतिहास 2007 से 2017 तक दर्शाया गया है, और यह उस समय से पहले का समय है जब तक की उस यूजर ने सैमसंग गैलेक्सी Note 8 स्मार्टफोन पर अपने आप स्विच नहीं कर लिया है। इसके अलावा सैमसंग का ऐड जहाँ ख़त्म होता है, Motorola ने उसे वहीँ से आगे बढ़ाते हुए एक नया ही प्रमोशनल विडियो निर्मित कर लिया है। आप यहाँ इन दोनों विडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि आखिर किस ब्रांड ने क्या किया है।