सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S8 के लिए एंड्राइड Oreo Beta अपडेट रोलआउट किया है। इस अपडेट के साथ दो बड़े बग को फिक्स किया गया है। इस अपडेट में इनकमिंग कॉल में जवाब और डिक्लाइन करने वाली समस्या और कैमरा ओपन होते ही ब्लैंक स्क्रीन को ठीक कर दिया गया है।
sammobile की खबर के अनुसार अगर आपने सैमसंग एंड्राइड 8.0 Oreo Beta प्रोग्राम के लिए एंरोल किया हुआ है और आप अपने फोन में लेटेस्ट अपडेट को चेक करना चाहते हैं तो आप फोन की सेटिंग्स में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट को सिलेक्ट करें। इसके बाद डाउनलोड अपडेट्स मैन्यूली पर क्लिक करें। जब यह डाउनलोड हो जाए तो एक बार जरुर चेक करें कि एंड्राइड 8.0 Oreo सीरीज में क्या नया है।
भारतीय बाजार में Galaxy S8 को कंपनी ने 57,900 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। ग्लोबली इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था। लेकिन, भारत में इन फोन्स को Exynos 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया था।
सैमसंग Galaxy S8 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
सैमसंग Galaxy S8 में 5.8-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर आधारित है। सैमसंग Galaxy S8 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल डुअल पिक्सल रियर कैमरा दिया गया है जिसमें LED फ्लैश, f/1.7 अपर्चर जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ मिलेगा। सैमसंग Galaxy S8 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।