LG G6 को हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट GeekBench पर एंड्राइंड Oreo के साथ देखा गया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि इस स्मार्टफोन को जल्द ही नया अपडेट मिलेगा। वहीं, LG ने अब इस स्मार्टफोन के लिए चीन में एंड्राइड Oreo बीटा प्रोग्राम को पेश कर दिया है। जैसा कि हम जानते हैं कि यह बीटा प्रोग्राम है, तो अभी इसका सॉफ्टवेयपर पूरी तरह से ऑप्टिमाइज्ड नहीं है और यूजर्स को कुछ बग्स की समस्या अपने स्मार्टफोन में हो सकती है। वहीं, यूडर्स को इसके स्टेबल वर्जन का इंतजार करना होगा। इस बीटा अपडेट में सभी फीचर्स के लिए पूरी तरह से सपोर्ट नहीं होता।
चीन फोरम के पोस्ट के मुताबिक, LG G6 के लिए एंड्राइड 8.0 Oreo बीटा का सॉफ्टेवयर वर्जन V19A है और जिन मॉडल्स में ये सपोर्ट के साथ है। वहीं, यह LGM-G600L, LGM-G600S, LGM-G600K, LGM-G600LR, LGM-G600SR, LGM-G600KR, LGM-G600LP, LGM-G600SP और LGM-G600KP मॉडल नंबर को सपोर्ट कर रहा हैं। फिलहाल यह अपडेट सिर्फ चीन के लिए जारी किया गया है।
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि एंड्राइड Oreo कुछ नए फीचर्स और बदलावों के साथ आता है। इसमें आपको बैकग्राउंड लिमिट्स भी मिल रही हैं। इसके अलावा आपको इसमें नोटिफिकेशन चैनल स्नूज़ नोटिफिकेशन, ऑटोफिल API, PIP डिसप्ले आदि मिल रहा है। बता देते हैं कि आपको इसमें अडेपटिव आइकॉन, ऐप्स के लिए वाइड-Gamut कलर, हाई-क्वालिटी ब्लूटूथ ऑडियो का सपोर्ट जैसे LDAC codec, इसके अलावा आपको इसमें कम्पैनियन डिवाइस पैरिंग, के साथ कीबोर्ड नेविगेशन, प्रो ऑडियो के लिए AAudio API वेबव्यू एनहांसमेंट, जावा 8 लैंग्वेज API और रूटीन ऑप्टिमाइजेशन के साथ और भी बहुत कुछ मिल रहा है।
LG G6 के स्पेसिफिकेशन और फीचर
LG G6 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे पहले कंपनी ने MWC 2017 इवेंट में पेश किया था। LG G6 स्मार्टफोन में 5.7-इंच का (2880x 1440 पिक्सल) क्वाड-एचडी फुलविजन डिसप्ले दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। LG G6 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया गया है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से LG G6 स्मार्टफोन में 2टीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए LG G6 स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। एक कैमरा 13-मेगापिक्सल के वाइड सेंसर के साथ पेश किया गया है। इसका अपर्चर एफ/2.4 है। वहीं, दूसरा कैमरा 13-मेगापिक्सल का स्टेंडर्ड सेंसर वाला है। एफ/1.8 अपर्चर वाला यह सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबालइजेशन से लैस है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें एफ/2.2 अपर्चर वाला सेंसर भी दिया गया है। LG G6 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी के साथ क्वालकॉम क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट भी दी गई है।