साल 2017 जाने की कगार पर खड़ा है और साल 2018 दस्तक देने को तैयार है। साल 2017 में जहां देश और दुनिया में कई हलचल देखने को मिलीं, वहीं स्मार्टफोन बाजार भी कई खास फीचर्स और स्मार्टफोन के कारण हर वक्त सुर्खियों में बना रहा। इस साल बाजार में ऐसे स्मार्टफोन देखने को मिले जो बजट श्रेणी से लेकर उच्च श्रेणी में पेश किए गए। ऐसे में पूरे साल लॉन्च हुए स्मार्टफोन में किसी एक शानदार डिवाइस का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। इसीलिए हम 20,000 रुपए के बजट में 2017 में लॉन्च हुए टॉप रेटेड स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं। इन स्मार्टफोन में आपको डुअल कैमरा, शानदार डिसप्ले और बेहतर बैटरी बैकअप जैसे फीचर्स मिलेंगे।
Honor 9i
Honor 9i में 5.9-इंच फुल एचडी+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ 2.5D कर्व्ड ग्लास डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 2.36GH ऑक्टा कोर Kirin 659 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल के साथ 2-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल के साथ 2-मेगापिक्सल के डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा पावर बैकअप के लिए फोन में 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित है। इस स्मार्टफोन की कीमत 17,999 रुपए है।
Samsung Galaxy A9 Pro
इस साल सैमसंग द्वारा Galaxy A9 Pro को लॉन्च किया गया, जिसकी कीमत 18,990 रुपए है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई 5,000एमएएच की बैटरी है। जो कि कंपनी के अनुसार बेहतर बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 33 घंटे का टॉकटाइम और एलटीई नेटवर्क पर 20 घंटे तक इंटरनेट उपयोग की सुविधा देती है। इसके अलावा फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह फोन आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
Moto G5s Plus
मोटो G5S Plus में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर आधारित है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जिनमें built-in depth editor,सिलेक्टिव फोकस मोड के लिए सेटअप और DSLR की तरह depth-of-field इफेक्ट दिया गया है। वहीं इसमें f/2.0 aperture, डुअल एलईडी फ्लैश, auto HDR और 8X digital zoom जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह 15,999 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है।
Xiaomi Mi A1
शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन इस साल बजट श्रेणी में डुअल कैमरा फीचर के साथ काफी लोकप्रिय रहा। इसकी कीमत 14,999 रुपए है। इसमें 5.5-इंच फुल एचडी (1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। डुअल कैमरा की मदद से यूजर्स DSLR जैसी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Mi A1 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।
Xiaomi Mi Max 2
शाओमी के इस स्मार्टफोन के नाम से ही स्पष्ट है कि इसे खास बैटरी पर फोकस कर लॉन्च किया गया है। शाओमी Mi Max 2 में 6.44-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। डिसप्ले के अलावा फोन में 5,300एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा एंड्राइड नौगट पर आधारित इस फोन में 12-मेगापिक्सल रियर कैमरा Sony IMX386 सेंसर और क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 SoC के दिया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपए है।
Honor 7X
साल 2017 में Honor 7X स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय रहा। Honor 7X स्मार्टफोन दो वर्जन में अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है। जिसमें 32जीबी वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए और 64जीबी वेरियंट की कीमत 15,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन को लंदन में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया था और नवंबर में इसके लॉन्च के बाद से 40 लाख डिवाइस बेचे गए थे। Honor 7X स्मार्टफोन में 5.93-इंच का फुल एचडी+ डिसप्ले, ओक्टा-कोर किरिन 659 प्रोसेसर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए Honor 7X स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 16-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल के दो अलग अलग सेंसर्स के मिश्रण है। वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
vivo v5 plus
vivo v5 plus को कंपनी ने खासतौर से सेल्फी यूजर्स को ध्यान में रखकर लॉन्च किया है। फोटोग्राफी के लिए vivo v5 plus में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। vivo v5 plus में 5.5-इंच (1080 x 1920 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 3,160एमएएच की बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन की कीमत 18,999 रुपए है।
Oppo F5
इस साल Oppo F5 को भी लॉन्च किया गया जिसमें जो ऐज-टू-ऐज 6-इंच फुल एचडी+ डिसप्ले दिया गया है। यह कंपनी का सेल्फी सेंट्रिक स्मार्टफोन है। इसमें 20-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है, जिसकी मदद से वीडियो कॉल और सेल्फी ली जा सकती है। Oppo F5 में 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है। Oppo F5 की कीमत 19,990 रुपए है।