Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

2017 Best Nine: ऐसे देखें पिछले साल के टॉप 9 इंस्टाग्राम पोस्ट

$
0
0

क्या आप भी इंस्टाग्राम यूजर्स की ओर से उस 9 पिक्चर ग्रिड पोस्ट को देख रहे हैं, जिसमें #2017BestNine कहा गया है? वहीं, यह जल्दी से एक thing बन गया है। अगर आप भी इसे बनाना चाहते हैं तो यह काफी आसान है।

हालांकि, यह इंस्टाग्राम का कोई नया फीचर नहीं है। कई यूजर्स 9 पिक्चर के collage को बनाकर उसे शेयर कर रहे है। दूसरी ओर 2017 बेस्ट नाइन, आपको 2017 की आपकी सबसे ज्यादा पसंद की गई फोटो को दिखाता है। साथ ही उन सभी 9 पोस्ट पर मिले लाइक के साथ।

यहां बताया गया है कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। अपने फोन या डेस्कटॉप पर 2017BestNine.com पर जाए और फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में प्लग करें। कुछ सेकंड बाद में साइट आपकी फीड को स्कैन करेगा, ताकि साल के टॉप 9 लाइक पोस्ट को देखा जा सके और उन्हें ग्रिड इमेज में chronological ऑर्डर में अरेंज किया जा सके। इससे आप आसानी से अपने डिवाइस पर सेव कर सकते हैं। यदि आप इस ग्रिड को सिक्रेट रखना चाहते हैं, तो आपको सिर्फ “Photo Only Version” पर टैप करना होगा, जिसके बाद यह गायब हो जाएगा।

बता दें कि अगर आपका अकाउंट प्राइवेट है, तो यह आपके लिए काम नहीं करेगा, क्योंकि तब वेबसाइट आपके प्रोफाइल को एक्सेस नहीं कर पाएगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles