वोडाफोन इंडिया ने सैमसंग के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। वहीं, अब इस साझेदारी के साथ सैमसंग के 4G स्मार्टफोन किफायती हो गए हैं। साथ ही अब कस्टमर्स को आकर्षक कैशबैक ऑफर भी मिलेगा। वोडाफोन के नए और मौजूदा कस्टमर्स अगर सैमसंग Galaxy J2 Pro, Galaxy J7 Nxt और Galaxy J7 Max स्मार्टफोन खरीदते हैं, तो उन्हें 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा।
वहीं, वोडाफोन प्रीपेड यूजर्स को इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए 24 महीने तक हर महीने 198 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। वोडाफोन के 198 रुपए वाले इस प्लान में कस्टमर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ हर दिन 1जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को इस कैशबैक ऑफर का लाभ उठाने के लिए वोडाफोन रेड प्लान को लेना होगा। जबकि, पहले 12 महीने बाद यूजर्स को 600 रुपए का कैशबैक मिलेगा और फिर 24 महीने बाद 900 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा। वहीं, कुल मिलाकर 1,500 रुपए का कैशबैक मिल जाएगा। बता दें कि यह कैशबैक कस्टमर्स को वोडाफोन M-Pesa वॉलेट में क्रेडिट किया जाएगा।
बात करें सैमसंग Galaxy J2 Pro की तो इस फोन की कीमत 8,490 रुपए है, जिसपर 1,500 रुपए का कैशबैक मिलेगा। कैशबैक के बाद फोन की प्रभावी कीमत 6,990 रुपए रह जाएगी। इसी तरह सैमसंग Galaxy j7 Nxt और सैमसंग Galaxy J7 Max की कीमत क्रमशः 10,490 रुपए और 16,900 रुपए में है। वहीं, कैशबैक के बाद इन फोन की प्रभावी कीमत क्रमशः 8,990 रुपए और 15,400 रुपए रह जाएगी।
इस ऑफर के बारे में बात करते हुए वोडाफोन इंडिया के कंज्यूमर बिजनेस के एसोसिएट डायरेक्टर, Avneesh Khosla ने कहा, ”हम सैमसंग के कुछ लोकप्रिय 4G स्मार्टफोन पर कस्टमर्स को वोडाफोन सुपरनेट 4G डाटा का अनुभव दे रहे हैं। इस साझेदारी के साथ, अलग-अलग कीमतों वाले 4G स्मार्टफोन पर कैशबैक ऑफर कर रहे हैं। यह ऑफर डाटा और 4G को ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की हमारी रणनीति का हिस्सा है।”