
हुआवई मेट 9 के बारे में लीक हुई नई जानकारी के अनुसार इस स्मार्टफोन मं 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। इसके अलावा भी इसके कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आई है।
हुआवई अपना नया स्मार्टफोन मेट 9 लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी 3 नवंबर को जर्मनी में आयोजित होने वाले एक इवेंट के दौरान लॉन्च करेगी। अब तक इस स्मार्टफोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। स्मार्टफोन के लॉन्च होने में एक ही दिन बाकी है और इससे पहले इसके बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके अनुसार हुआवई मेट 9 को कंपनी एक नहीं बल्कि दो वेरियंट में लॉन्च करेगी। जिसमें एक वेरियंट 4जीबी रैम के साथ और दूसरा 6जीबी रैम के साथ उपलब्ध होगा। इसके अलावा कुछ समय पहले सामने आई जानकारी के अनुसार हुआवई मेट 9 में खास फीचर्स के तौर पर बड़ी बैटरी के अलावा 12-मेगापिक्सल और 20-मेगापिक्सल के दो रीयर कैमरे हो सकते हैं। आइए जानते हैं लॉन्च से पहले हुआवई मेट 9 के लीक हुए स्पेसिफिकेशन के बारे में।
नई जानकारी के अनुसार हुआवई मेट 9 में 4जी रैम के साथ 64जीबी और 128जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। जबकि दूसरा वेरियंट 6जीबी और 256जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध होने की उम्मीद है। वहीं वेइबो पर एंडरॉयडप्योर के द्वारा सामने आइए स्पेसिफिकेशन के अनुसार कंपनी मेट 9 को प्रीमियम वेरियंट में लॉन्च करेगी। पोस्ट के अनुसार मेट 9 में 5.9-इंच का 2के डिसप्ले, हुआवई का किरीन 960 चिपसेट, 6जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। इसके अलावा यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 7.0 नुगट पर आधारित होगा। वेइबो पर पोस्ट हुई जानकारी के अनुसार इस फैबलेट में 20-मेगापिक्सल और 12-मेगापिक्सल के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा। वहीं सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा उपलब्ध हो सकती है।
एनालिस्ट पेन जूटांग ने कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हुआवई मेट 9 में डुअल कैमरा सेटअप होगा जिसमें लेईका द्वारा निर्मित होगा जैसा कि पी9 में उपयोग किया गया था। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेट 9 के डुअल कैमरा में खास फीचर के तौर पर आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन उपलब्ध होगा जो कि पी9 में नदारद था। पी9 स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा था जो कि लेईका द्वारा निर्मित था जिसमें फीचर्स के तौर पर डुअल टोन एलईडी फ्लैश, लाीइट पेंटिंग, सुपर नाइट, वाटरमार्क, आॅडियो नोट, अल्ट्रा स्नैपशॉट और बकेट लोड आदि शामिल हैं।
हुआवई के बारे में लीक हुई जानकारियों में यह भी शामिल है कि मेट 9 के साथ ही मेट 9 प्रो भी लॉन्च होगा। मेट 9 और मेट 9 प्रो में केवल डिसप्ले के अंतर होगा बाकि अन्य फीचर्स एक समान होंगे। मेट 9 में फ्लैट स्क्रीन डिसप्ले हो सकता है जबकि मेट 9 प्रो में डुअल ऐज कर्व्ड डिसप्ले उपलब्ध होगा। जबकि डिसप्ले का आकार एक समान 5.9-इंच होने की उम्मीद है। हुआवई मेट 9 में 5.9—इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल होगा। वहीं मेट 9 प्रो में 2560×1440पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.9-इंच क्यूएचडी डिसप्ले हो सकता है। इसके प्रो वेरियंट में गूगल के डेड्रीम वीआर सपोर्ट की भी सुविधा उपलब्ध होगी।