
नोकिया का बजट श्रेणी स्मार्टफोन 'टीए-1000' कोडनेम से चाइना की सर्टिफिकेशन वेबसाइट चाइना 3सी पर चिह्नित हुआ है।
काफी समय से चर्चा है कि नोकिया के प्रशंसकों को जल्द ही फिर से नोकिया स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जो कि एंडरॉयड ऑपरेटिंग पर आधारित होंगे। हाल ही में यह खुलासा हुआ है था कि मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्लूसी) नोकिया स्मार्टफोन साल 2017 में अपने नए 5 डिवाइस लॉन्च करेगी। जिसके लिए कंपनी ने इसी साल एचएमडी ग्लोबल से एक समझौता किया है। वहीं इससे पहले एचएमडी द्वारा अधिकारिक स्पष्ट जानकारी दी गई थी कि नोकिया ब्रांड के एंडरॉयड स्मार्टफोन 2017 की शुरूआत में लॉन्च होंगे। अब एक ताजा रिपोर्ट में नोकिया के बजट श्रेणी स्मार्टफोन ‘टीए-100′ कोडनेम से चाइना की सर्टिफिकेशन वेबसाइट चाइना 3सी पर चिह्नित किया गया है।
एंडरॉयडप्यूर की रिपोर्ट के अनुसार नोकिया का यह स्मार्टफोन ऑनलाइन मॉडल नंबर ‘टीए-1000′ के साथ चिह्नित किया गया है। लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफओन में 5वी/2ए चार्जिंग स्पोर्ट दिया जाएगा। इस स्मार्टफोन के बारे में सिर्फ इतनी ही जानकारी सामने आ पाई है। लेकिन अगर यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो माना जा सकता है कि नोकिया टीए-1000 एक बजट श्रेणी का स्मार्टफोन होगा। वहीं, अगर बजट स्मार्टफोन की बात की जाएं तो रिपोर्ट के अनुसार नोकिया ई1 नोकिया के कथित मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। जानकारी के अनुसार नोकिया ई1 5.5-इंच डिसप्ले, एंट्री-लेवल स्नैपड्रेगन चिपसेट, 1जीबी रैम और एंडरॉयड 7.0 पर आधारित होगा। नोकिया एमडब्लूसी 2017 में लॉन्च करेगी 5 नए एंडरॉयड स्मार्टफोन
वहीं नोकिया डी1सी बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं जिनके अनुसार यह स्मार्टफोन दो वेरयिंट में लॉन्च होगा। हाल ही में इसकी कीमत से जुड़ा खुलासा भी हुआ था। नोकियापावरयूजर वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार डी1एस स्मार्टफोन दो वेरियंट में हो सकता है जिसमें 2जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 150 डॉलर (लगभग 10,111 रुपए) और 3जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 200 डॉलर (लगभग 13,481 रुपए) होगी। नोकिया डी1सी दो वेरियंट में होगा लॉन्च, सामने आई इमेज और जानकारी
जानकारी के अनुसार स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 5.5-इंच क्यूएचडी डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल होगा। जबकि दूसरे वेरिएंट में 5.5-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले हो सकता है। वहीं दोनों ही स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज 430 प्रोसेसर पर पेश होंगे। फोटोग्राफी के लिए दोनों ही स्मार्टफोन में क्रमश: 13 व 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए दोनों ही वेरिएंट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध होगा।
इसके अलावा नोकिया के दो और स्मार्टफोन नोकिया जेड2 प्लस और नोकिया पी की जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं। जिन्हें कंपनी नोयिका डी1सी के साथ ही अगले साल लॉन्च कर सकती है। इन स्मार्टफोन के बारे में वेइबो पर जानकारी दी गई है। दी गई जानकारी के अनुसार साल 2017 में 27 फरवरी को आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस इवेंट के दौरान नोकिया के नए स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं। नोकिया जिन तीन स्मार्टफोन को अगले साल लॉन्च कर सकती है वह नोकिया डी1सी, नोकिया जेड2 प्लस और नोकिया पी होंगे।