
हुवावे इस साल मार्च या अप्रैल में दो नए स्मार्टफोन P10 और P10 प्लस को लॉन्च करने की तैयारी में है।
हुवावे इस साल दो नए स्मार्टफोन पी10 और पी10 प्लस को लॉन्च करेगी। सामने आई एक रिपोर्ट के अनुसार यह स्मार्टफोन मार्च या अप्रैल में लॉन्च हो सकते हैं। दोनों ही स्मार्टफोन 6जीबी रैम के साथ हुवावे के किरीन 960 चिपसेट पर पेश हो सकते हैं। इसके साथ ही हुवावे पी10 की इमेज भी सामने आई जिसमें काले वेरियंट को दिखाया गया।
एंडरॉयडसोल वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार हुवावे पी10 और पी10 प्लस एंडरॉयड 7.0 नुगट पर पेश होंगे। वहीं हुवावे कंज्यूमर बिजनेस ग्रुप के सीईओ यू चैंगडॉन्ग के अनुसार यह स्मार्टफोन कर्व्ड स्क्रीन में उपलब्ध होंगे किंतु इसकी कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। रिपोर्ट के अनुसार इन स्मार्टफोन में वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: The Republic Day sale: सैमसंग गैलेक्सी ऑन नेक्स्ट और वाइब के5 नोट सहित कई स्मार्टफोन पर आॅफर्स और डिस्काउंट उपलब्ध
हाल ही में वेइबो पर हुवावे पी10 की इमेज और स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई थी। जिसके अनुसार काले वेरियंट में दिखाए गए इस स्मार्टफोन में कर्व्ड डिसप्ले के साथ ही बैक पैनल में लाइका डुअल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं फिंगरप्रिंट सेंसर बैक कवर में बिल्कुल बीच में स्थित है। इसमें कैप्सूल आकार के होम बटन दिया गया है। स्मार्टफोन में दाएं पैनल में पावर और वॉल्यूम बटन उपलब्ध हैं।
हुवावे पी10 कंपनी के पिछले स्मार्टफोन पी9 का ही सफल वेरियंट होगा। हुवावे हुआवई पी9 को पिछले साल अगस्त भारत में लॉन्च किया गया था जिसकी कीमत 39,999 रुपए थी। इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल+12-मेगापिक्सल (आरजीबी और मोनोक्रोम सेंसर) का कैमरा सेंसर दिया गया है। जिसे जर्मन आॅप्टिकल निर्माता कंपनी लाइका द्वारा निर्मित किया गया था। वहीं उम्मीद है कि पी10 और पी10 प्लस में भी लाइका का डुअल रीयर कैमरा लैंस फीचर देखने को मिल सकता है।
इसे भी देखें: फ्लिपकार्ट पर एप्पल वॉच और आईफोन 7 कोम्बो डील में उपलब्ध, जानें आॅफर्स के बारे में
लीक के माध्यम से यह भी सामने आ रहा है कि हुवावे P10 में एक कर्व्ड स्क्रीन भी होने वाली है। इसके अलावा इसमें एक ड्यूल-रियर कैमरा सेटअप भी होने के आसार हैं। और इसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह हुवावे के P9 और मेट 9 जैसे ही होने वाला है। और आपको बता दें कि P10 कैमरा के लाइका का सेंसर इस्तेमाल किया जाने वाला है। इसके अलावा इसमें ड्यूल-LED फ़्लैश के साथ लेज़र ऑटोफोकस भी होने वाला है।
हाल ही में सामने आई अन्य जानकारियों के अनुसार हुवावे अपना पी10 और पी10 प्लस को MWC 2017 में पेश कर सकता है। जिसमें स्मार्टफ़ोन में 5.5-इंच की ड्यूल-कर्व्ड एज डिस्प्ले QHD रेजोल्यूशन के साथ होगी, साथ ही इसमें किरिन 960 चिपसेट और 4GB/6GB की रैम भी देखी जा सकती है। इसके कैमरा की अगर बात करें तो हुवावे अपने P10 में रियर कैमरा के लिए दो सेंसर का इस्तेमाल कर सकती है।
इसे भी देखें: नोकिया जल्द ही पेश कर सकता है स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
हुवावे पी10 की तुलना यदि हुवावे पी9 में 5.2-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन को हुवावे के ही किरीन 955 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन दो मैमोरी विकल्प के साथ उपलब्ध है। 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जबकि 4जीबी रैम मॉडल में आपको 64जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। पी9 में पावर सेविंग मोड के साथ 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।