
नोकिया के नए स्मार्टफोन नोकिया हार्ट को लेकर सामने आई जानकारी। 5.2-इंच एचडी डिसप्ले और 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा के साथ बेंचमार्क वेबसाइट पर कोडनेम के साथ नोकिया हार्ट हुआ लिस्ट।
एचएमडी ग्लोबल ने साल की शुरुआत में ही नोकिया का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन नोकिया 6 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया 6 को फिलहाल एक्सक्लूसिवली चाइना में लॉन्च किया गया है। जहां इसकी कीमत 1699 सीएनवाई (लगभग 16,750) रुपए है। बता दें कि यह इस ब्रांड का पहला डिवाइस है जिसे गूगल एंडरॉयड ओएस पर पेश किया गया है। वहीं, अब बेंचमार्क वेबसाइट GFXBench पर इस नोकिया के नए स्मार्टफोन को मिडरेंज स्पेक्स के साथ स्पॉट किया गया है। माना जा रहा है कि नोकिया इस महीने लॉन्च किए गए नोकिया 6 स्मार्टफोन के लोअर वर्जन को पेश करने की तैयारी कर रही है।
बता दें कि 19 जनवरी को चाइना में नोकिया 6 की पहली फ्लैश सेल लगी थी। जिसमें महज कुछ मिनट में ही यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गए था। वहीं, जानकारी इस बात की भी है कि नोकिया इस साल 6-7 स्मार्टफोन इस साल पेश कर सकती है। वहीं, अब बेंचमार्क वेबसाइट GFXBench पर कोडनेम के साथ नोकिया हार्ट को स्पॉट किया गया है।
इसे भी देखें: नोकिया जल्द ही पेश कर सकता है स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
GFXBench की लिस्टिंग के अनुसार नोकिया हार्ट 5.2-इंच एचडी डिसप्ले के साथ पेश किया जाएगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720 x1280 पिक्सल होगा। इसके साथ ही नोकिया हार्ट स्नैपड्रेगन 430 एसओएस पर आधारित होगा। इसके साथ ही इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज आक्ट-कोर प्रोसेसर और बेहतर ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 505 का इस्तेमाल किया जाएगा।
यह स्मार्टफोन 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। इसकी स्पेसिफिकेशन साफ इशारा कर रही हैं कि यह नोकिया 6 स्मार्टफोन का लोअर वर्जन साबित होगा। नोकिया 6 में 4जीबी रैम और 64जीबी नेटिव स्टोरेज दी गई है। नोकिया हार्ट एंडरॉयड 7.0 नूगट ओएस पर कार्य करेगा।
लिस्टिंग के अनुसार इस स्मार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया जाएगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 7-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद होगा। इसके अलावा इस डिवाइस की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। नोकिया 6 को 150-200 डॉलर के बीच की कीमत में पेश किए जाने की उम्मीद की जा सकती है।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4 एक बार फिर सेल के लिए होगा उपलब्ध, जानें इसके बारे में सब-कुछ
एचएमडी ग्लोबल अगले महीने शुरू होने वाले MWC 2017 में हिस्सा लेगा। इस इवेंट में कंपनी की ओर से कौना डिवाइस पेश किया जाएगा इसे लेकर कोई ऑफिशियली जानकारी उपलब्ध नहीं है। एक के बाद एक हो रहे खुलासों से माना जा रहा है कि कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को पेश कर सकती है।
इसे भी देखें: फ्लिपकार्ट पर एप्पल वॉच और आईफोन 7 कोम्बो डील में उपलब्ध, जानें आॅफर्स के बारे में