
इस नए लीक के अनुसार शाओमी Mi 5C स्मार्टफ़ोन फरवरी में पेश किया जा सकता है।
कुछ समय शाओमी के Mi 5C स्मार्टफ़ोन को लेकर एक लीक सामने आया था। और अब एक और बार इस स्मार्टफ़ोन को लेकर एक लीक सामने आया है। हालाँकि इस नए लीक के अनुसार, स्मार्टफ़ोन के लॉन्च को लेकर जानकारी सामने आई है। इसके साथ ही ये लीक इस स्मार्टफ़ोन के कुछ महत्त्वपूर्ण डिटेल्स से भी पर्दा उठाता है।
इसे भी देखें: क्वाड-कैमरा सेटअप के साथ इंटरनेट पर नज़र आया LeEco X10 फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन
हालाँकि इस लीक नए लीक में एक स्मार्टफ़ोन के अलावा पांच अलग अलग शाओमी मॉडल्स को देखा गया है। लिस्टिंग में मॉडल नंबर 2105212, 2016089, 2016101, MAE136 और MBE6A5 को देखा गया है। आपको बता दें कि इन पांच स्मार्टफोंस में से MBE6A5 मॉडल वाला स्मार्टफ़ोन शाओमी Mi 5C हो सकता है। इसका कोडनेम ‘मेरी’ भी है। इसके अलावा ये लिस्टिंग हमें इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ जानकारी दे देती हैं।
जैसे शाओमी Mi 5C में 5V/2A का पॉवर एडाप्टर हो सकता है। इसका मतलब है कि स्मार्टफ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ बाज़ार में पेश नहीं किया जायेगा। इसके अलावा शाओमी Mi 5C की इमेज से साफ़ जाहिर होता है कि इसकी डिस्प्ले में बहुत नैरो से बेज़ल्स मौजूद हैं। और इसका डिजाईन काफी स्लीक है। बता दें कि इस लीक के अनुसार स्मार्टफ़ोन को फरवरी में पेश किया जा सकता है।
इससे पहले आई जानकारी पर एक नज़र डालें तो शाओमी Mi 4C स्मार्टफ़ोन को लेकर भी कुछ जानकारी सामने आ चुकी है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन गीकबेंच बेंचमार्क साइट देखा गया है। तो कहा जा सकता है कि शाओमी अपने इस स्मार्टफोन Mi 4c पर एंड्राइड नौगट की टेस्टिंग कर रहा है। और अब जल्द ही इस स्मार्टफ़ोन को इस नए अपडेट के साथ जल्द ही पेश किया जा सकता है।
इसे भी देखें: शाओमी Mi 4C स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट के साथ बेंचमार्क साइट पर आया नज़र
आपको बता दें कि इस बेंचमार्क साइट पर दिखाए गए स्पेक्स की बात करें तो वह बिलकुल इसके लॉन्च वाले स्पेक्स के साथ मेल खाते हैं। बस एक ही बदलाव देखने को यहाँ मिल रहा है और वह एंड्राइड 7.1.1 नौगट का, यहाँ आप इस बेंचमार्क साइट पर इसकी टेस्टिंग के रिजल्ट को देख सकते हैं।
इस लिस्टिंग में शाओमी Mi 4c को सिंगल कोर में 1219 और मल्टी कोर में 2581 पॉइंट्स मिले हैं। इसके अलावा अगर स्मार्टफोन के स्पेक्स पर चर्चा करें तो इसमें 2GB रैम के साथ क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 808 प्रोसेसर जिसकी क्लॉक स्पीड 1.63GHz है और ये एक हेक्सा कोर प्रोसेसर है।
इसके अलावा इसमें 5-इंच की FHD डिस्प्ले 1920x1080p रेजोल्यूशन के साथ मौजूद है। साथ ही इसमें 13-मेगापिक्सेल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा स्मार्टफ़ोन में 3,080mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, साथ ही इसमें ड्यूल माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, और 4G सपोर्ट भी है, स्मार्टफ़ोन आपको ब्लैक, ब्लू, ऑरेंज, पिंक और वाइट रंगों में आसानी से मिल जाएगा।
इसे भी देखें: गूगल वॉयस सर्विस में अपडेट के साथ शामिल हुईं फोटो शेयरिंग और ग्रुप मैसेज से नई सुविधाएं