Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

HTC U अल्ट्रा, U प्ले स्मार्टफ़ोन भारत में आने वाले 6-8 हफ़्तों में किये जायेंगे पेश

$
0
0
htc-u-ultra-launch

HTC 2017 में अपने सभी स्मार्टफोंस को भारत लाने वाला है। कुछ ऐसे स्मार्टफोंस भी हैं जिन्हें सबसे पहले भारत में ही पेश किया जाएगा।


HTC भारत में अपने HTC U अल्ट्रा और U प्ले स्मार्टफोंस को आने वाले 6-8 हफ़्तों में पेश करने वाला है। हालाँकि अभी कंपनी ने इनकी कीमत के बारे में कोई चर्चा नहीं की है। हालाँकि लग रहा है कि HTC U अल्ट्रा एक फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन है, तो इसे एक प्रीमियम प्राइस टैग के साथ ही पेश किया जाएगा। बता दें कि US में इस स्मार्टफ़ोन को 749 डॉलर में सेल किया जा रहा है, यानी इसे भारतीय रुपयों में देखें तो इसकी कीमत लगभग Rs. 51,000 के आसपास है।

इसे भी देखें: साल 2017 के बाद गूगल क्रोम के पुराने वर्जन पर काम नहीं करेगा जीमेल

BGR india के साथ हुए एक साक्षात्कार में HTC के साउथ एशिया प्रेसिडेंट फैसल सिद्दीकी ने भारत में 2017 के अपने रोडमैप पर कुछ प्रकाश डाला। हालाँकि HTC पहले ही इस बात को कह चुका है कि वह इस साल भारत में अपने 6-7 स्मार्टफोंस को पेश करेगा। इसके अलावा सिद्दीकी ने कहा कि वह HTC के सभी स्मार्टफोंस को भारत में लायेंगे। हालाँकि अभी टाइमिंग के बारे में पूरी तरह से जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा सिद्दीकी ने कहा कि कुछ फोंस ऐसे भी हैं जिन्हें ग्लोबल मार्किट में कहीं भी लॉन्च करने से पहले भारत में पेश किया जाएगा।

HTC के नए स्मार्टफोंस U अल्ट्रा और U प्ले ऐसे स्मार्टफोंस हैं, जिनके डिजाईन को काफी बढ़िया कहा जा सकता है। या यूँ कहें कि ये डिजाईन फोकस स्मार्टफोंस हैं। इन फोंस में 3D ग्लास डिजाईन दिया गया है, इसके अलावा इनमें एक AI अस्सिस्टेंट भी है।

इसे भी देखें: सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम (2017) हो सकता है MWC 2017 में पेश

अगर U अल्ट्रा की बात करें तो फ़ोन में 5.7-इंच की QHD डिस्प्ले के साथ एक एक अलर्ट को शो करने वाली सेकेंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। फ़ोन में स्नेपड्रैगन 821 क्वाड-कोर चिपसेट, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज, 12-मेगापिक्सेल का अल्ट्रापिक्सेल रियर कैमरा, 16-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है साथ ही बता दें कि यह एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है।

इसके अलावा HTC U प्ले की बात करें तो यह इस फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन का अफोर्डेबल वर्ज़न है, हालाँकि इसकी कीमत से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है। इसमें आपको 5.2-इंच की 1080p रेजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है, साथ ही इसमें मीडियाटेक हेलिओ ओक्टा-कोर प्रोसेसर, 3GB/4GB रैम, 32GB/64GB स्टोरेज ऑप्शन्स दिए गए हैं। फ़ोन में 16-मेगापिक्सेल का रियर और 16-मेगापिक्सेल का ही फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। ये स्मार्टफ़ोन भी एंड्राइड 7.0 नौगट पर चलता है।

इसे भी देखें: वनप्लस वन में कैसे करें एंडरॉयड 7.1.1 नुगट अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles