
यदि आप अपने पुराने फोटो की हार्ड कॉपी को स्कैन कर स्मार्टफोन में रखना चाहते हैं तो उसके लिए आजकल कई एप्लिकेशन उपलब्ध हैं।
आजकल स्मार्टफोन का उपयोग फोटोग्राफी के लिए काफी होता है और ऐसे में हम हर खास मौके की फोटो क्लिक कर उसे याद के तौर पर अपने पास सुरक्षित रखते हैं। किंतु डिजिटल फोटो से पहले लोगों के पास फोटो की हार्ड कॉपी होती थी। ऐसे में यदि आप चाहें तो अपने पुराने फोटो की हार्ड कॉपी को स्कैन कर उन्हें डिजिटल बना कर अपने स्मार्टफोन में सेव रख सकते हैं।
यदि आपके पास भी पुराने फोटो की हार्ड कॉपी है और आप उन्हें डिजिटल बना कर हमेशा स्मार्टफोन में सुरक्षित रखना चाहते हैं तो पुराने फोटो को स्कैन कर डिजिटल बनाने के लिए कई एप्लिकेशन उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही पांच खास एप्लिकेशन के बारे में जो फोटो को स्कैन कर डिजिटल बनाने में आपकी मदद करेंगे।
1. PhotoScan: गूगल द्वारा पेश किए गए फोटो स्कैन एप्लिकेशन की मदद से आप अपने घर की एल्बम को डिजिटल कर उसे फोन में सुरक्षित रख सकते हैं। यह एप्लिकेशन एंडरॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे उपयोग करना बेहद आसान है और आप कुछ ही सेकेंड में फोटो को स्कैन कर सकते हैं। इसमें आपको आॅटोमेटिकली क्रोप और रोटेटिंग फोटो जैसे आॅप्शन भी प्राप्त होंगे।
इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन का लिमिटेड एडिशन Hatsune Green कलर वैरिएंट 14 फरवरी को सेल के लिए होगा उपलब्ध
2. Photomyne Album Scanner: फोटो को डिजिटल करने के लिए फोटोमाइन एल्बम स्कैनर एप का भी उपयोग किया जा सकता है। इसमें पुराने को स्कैन कर अपने फोन में हमेशा के लिए सेव रख सकते हैं। इस एप में क्रोप और इन्हेंस इमेज आॅटोमेटिकली फीचर्स उपलब्ध हैं। इसकी खासियत है कि उपभोक्ता फोटो स्कैन करने के साथ ही उस पर तिथि, लोकेशन और नाम लिख सकते हैं। साथ ही कुछ शब्द लिखकर फोटो को डिस्क्राइब भी कर सकते हैं। यह एप आईओएस और एंडरॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर डाउनलोडिंग के लिए उपलब्ध है।
3. Pic Scanner: यह एप्लिकेशन केवल आईओएस उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है। पिक स्कैनर की मदद से आप चार फोटो को एक साथ डिजिटल कर एक ही फोटो बना सकते हैं। साथ ही फोटो को आॅटोमेटिकली क्रोप भी किया जा सकता है। डिजिटल बनाने के अलावा फोटो पर कैप्शन लिखने की भी सुविधा उपलब्ध है। इस एप के मुफ्त वर्जन में केवल 12 स्कैन किए जा सकते हैं।
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले सामने आई सैमसंग गैलेक्सी एस8 और गैलेक्सी एस8 प्लस की इमेज
4. Shoebox: फोटो स्कैनिंग के लिए यह काफी लोकप्रिय एप्लिकेशन है। शूबॉक्स एप्लिकेशन में स्कैनिंग के दौरान क्रोप व फिल्टर भी कर सकते है। इसके अलावा इमेज में तिथि और इमेज की डिटेल जैसे व्यक्ति का नाम और लोकेशन आदि शामिल है। इस एप फोटो को स्कैन करने के बाद आप उसे अपने फोन की स्टोरेज में सेव रख सकते हैं। यह एप्लिकेशन आईओएस और एंडरॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
5. Album Scanner for memories: फोटो की हार्ड कॉपी को डिजिटल में बदलने के लिए एल्बम स्कैनर फोर मैमोरीज एप्लिकेशन का भी उपयोग किया जा सकता है। इस एप की मदद से एक समय में मल्टीपल फोटो को स्कैन किया जा सकता है। यह एंडरॉयड फोन उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त उपलब्ध है।
इसे भी देखें: जानें कैसे करें जियोमनी वॉलेट से जियोचैट पर पैसे ट्रांसफर