
भारत में शाओमी की ओर से शाओमी रेडमी 3S और 3S प्राइम स्मार्टफोंस को बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया था. और ये दोनों ही स्मार्टफोंस लोगों को काफी पसंद भी आये हैं.
आज दोपहर 12 बजे से फ्लिप्कार्ट पर शाओमी रेडमी 3S और 3S प्राइम स्मार्टफोंस की सेल होने वाली है. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोंस को अभी तक नहीं ले पाए हैं तो आपको बता दें कि आज आप इन स्मार्टफोंस को खरीद सकते हैं. इनकी सेल बस कुछ भी घंटों में शुरू होने वाली है. कीमत की चर्चा करें तो शाओमी रेडमी 3S और 3S प्राइम की कीमत 6,999 रुपए और 8,999 रुपए है।
इसे भी देखें: जानें वह स्मार्टवॉच जिनको मिलेगा एंडरॉयड वियर 2.0 अपडेट
दोनों ही स्मार्टफोन में लगभग एक समान स्पेसिफिकेशन है। रेडमी 3S प्राइम में रैम और इंटरनल मैमोरी के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है जो कि रेडमी 3S में नदारद है। मैटल यूनीबॉडी डिजाइन में पेश किया गया यह फोन देखने में काफी स्टाइलिश है। दोनों ही स्मार्टफोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में 1.4GHz क्लॉक स्पीड वाला 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 505 GPU भी है।
अगर शाओमी रेडमी 3S के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5-इंच की HD डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित रेडमी 3S में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128GB तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
इसे भी देखें: एलजी वॉच स्टाइल और वॉच स्पोर्ट लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फोटोग्राफी के लिए रेडमी 3S में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। जिसमें फुल एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग और पीडीएएफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी इसमें है। पावर बैकअप के लिए 4,100mAh क्षमता की बैटरी है। कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर रेडमी 3S में ड्यूल सिम स्लॉट, 4G VoLTE , ब्लूटूथ, और वाईफाई उपलब्ध हैं। रेडमी 3S की कीमत Rs. 6,999 है।
इसके अलावा अगर दूसरे स्मार्टफ़ोन शाओमी रेडमी 3S प्राइम में भी वही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं जिनका उपयोग रेमडी 3S में हुआ है। केवल रैम, इंटरनल स्टोरेज में अंतर है। जहां रेडमी 3S में 2GB रैम और 16GB इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं रेडमी 3S प्राइम में 3GB और 32GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4,100mAh क्षमता की बैटरी है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 8,999 है।
इसे भी देखें: 5.5-इंच डिस्प्ले के साथ आते हैं ये पांच स्मार्टफोन