Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वियरेबल मार्केट के कारोबार में 41.9 फीसदी इजाफा : आईडीसी

$
0
0
Samsung Smartwatch

तकनीकी क्षेत्र में जहां हर रोज नए स्मार्टफोन दस्त​क दे रहे हैं वहीं विरयेबल डिवाइस की भी कमी नहीं है। आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार इस बार वियरेबल डिवाइस के कारोबार में काफी इजाफा हुआ है।


जहां उपभोक्ताओं में स्मार्टफोन के प्रति काफी क्रेज है वहीं बाजार में उपलब्ध विरयेबल डिवाइस भी लो​कप्रिय हैं। वियरेबल डिवाइस के तौर पर बाजार में कई ​स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड उपलब्ध हैं। जहां स्मार्टवॉच में आप स्मार्टवॉच में स्मार्टफोन के समान ही सुविधाएं प्राप्त होती हैं वहीं स्मार्टवॉच के माध्यम से फिटनेस पर ध्यान रखना बेहद ही आसान हो जाता है। विरयेबल के शुरूआती दौर में उपभोक्ताओं में इसके लिए अधिक आकर्षण नहीं था। वहीं अब इनका बाजार लोकप्रिय हो रहा है। वहीं आईडीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार वियरेबल के बाजार में पहले के मुकाबले 41.9 फीसदी का इजाफा हुआ है।

देश में वियरेबल डिवाइस तेजी से लोकप्रिय हो रही है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में इसके कारोबार में 41.9 फीसदी का इजाफा हुआ है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (आईडीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी। आईडीसी की ‘वर्ल्डवाइड क्वाटरली वेयरेबल डिवाइस ट्रैकर’ रपट के मुताबिक दूसरी तिमाही में कुल 5,67,000 वेयरेबल डिवाइसों की बिक्री हुई। ये बेसिक वेयरेबल हैं, जिन पर थर्ड पार्टी एप्लिकेशन चलाया नहीं जा सकता। कुल वेयरेबल में 94 फीसदी बिक्री बेसिक वेयरेबल की होती है।

आईडीसी के क्लाइंट डिवाइस के वरिष्ठ मार्केट एनालिस्ट राज निमेश का कहना है, “वेयरेबल बाजार उस स्तर तक पहुंच चुका है, जहां लोगों में जानकारी की कमी नहीं है। नई-नई कंपनिया लगातार इस बाजार में प्रवेश कर रही है। वहीं, पहले से मौजूद कंपनियां नए-नए फीचर्स के साथ अपने उत्पाद ला रही है।” एंडरॉयड 7.0 नुगट पर चलने वाला पहला स्मार्टफोन एलजी वी20 हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में गोक्वी के डिवाइस की बिक्री सबसे ज्यादा हुई और इसकी बाजार हिस्सेदारी 16.1 फीसदी रही। इसके बाद श्याओमी की बाजार हिस्सेदारी 10.3 फीसदी रही। फिटबिट ने अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा है और इसकी बाजार हिस्सेदारी 6.7 फीसदी है।

गार्मिन पहली बार शीर्ष पांच कंपनियों में शामिल हुआ और इसकी बाजार हिस्सेदारी 1.4 फीसदी रही, जबकि हुवेई पांचवे नंबर पर रही और इसकी बाजार हिस्सेदारी 1.0 फीसदी रही। घरेलू उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स की बिक्री में भी तेजी देखी गई।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles