
सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 को लेकर अभी तक बहुत से लीक सामने आ चुके हैं, हालाँकि इस नए लीक में इन आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोंस को पूरी तरह से देखा जा सकता है।
सैमसंग की नई पीढ़ी के स्मार्टफ़ोन्स को लेकर लीक और अफवाहों का सिलसिला रुकने के नाम नहीं ले रहा है। इन स्मार्टफोंस के बारे में स्पेक्स से लेकर डिजाईन तक और इनके अन्य सभी फीचर्स को लेकर अभी तक बहुत से लीक सामने आये हैं। और पिछले कुछ महीनों में इन स्मार्टफोंस को लेकर अफवाहों की एक बड़ी लिस्ट तैयार हो गई है। हालाँकि इन लीक्स के माध्यम से हमें इतना अंदाज़ा जरुर लग गया है कि आखिर ये स्मार्टफ़ोन्स कैसे होने वाले हैं और इनमें क्या क्या स्पेक्स होंगे। और अब एक नया लीक सामने आया है, जिसमें इन दोनों स्मार्टफोंस की लाइव तस्वीरों को देखा जा सकता है।
इसे भी देखें: भारत में सैमसंग ने गैलेक्सी S6 और S6 एज के लिए जारी किया नॉगट अपडेट
ये लाइव तस्वीरें एंड्राइडहेडलाइन्स के माध्यम से सामने आई हैं, और इस लीक में इन दोनों स्मार्टफोंस को फ्रंट से देखा जा सकता है। इस लीक में स्क्रीन साइज़ जो काफी लीक्स से सामने आ रहा है उससे काफी अलग है और रंग भी दोनों स्मार्टफोंस अलग अलग है यहाँ इस तस्वीर में आप सैमसंग गैलेक्सी S8 को वाइट रंग में और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफ़ोन को गोल्डन रंग में देख सकते हैं। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफ़ोन को ब्लैक, सिल्वर और वायलेट रंगों में भी पेश किया जाएगा।
इससे पहले आई खबरों के अनुसार, अगर सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स पर नज़र डालें तो स्मार्टफ़ोन में आपको 5.8-इंच की 2560×1440 पिक्सल की कर्व्ड सुपर AMOLED प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा अगर सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस की चर्चा करें तो फ़ोन में 6.2-इंच की क्वाडHD+ 2560×1440 पिक्सल की कर्व्ड सुपर AMOLED प्रेशर सेंसिटिव डिस्प्ले मिल रही है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफोंस में आपको ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर/ओक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनोस 9 सीरीज 8895 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। दोनों ही फोंस में आपको 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं मिल रही है। दोनों ही फोंस एंड्राइड 7.0 नौगट पर काम करते हैं।
वहीँ अगर कैमरा की चर्चा करें तो फोंस में 12-मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल रियर कैमरा LED फ़्लैश, f/1.7 अपर्चर के साथ मिल रहा है। आपको बता दें कि इसके साथ ही आपको 8-मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ मिलेगा। आपको बता दें कि यह एक ड्यूल-सिम सपोर्ट करने वाले फोंस हैं।
इसके अलावा आपको बता दें कि जैसे कि आपको ऊपर भी बताया गया है कि इसमें एक टाइप C पोर्ट के साथ एक 3.5mm का हेडफ़ोन जैक भी दिया गया है। साथ ही इसमें हार्टरेट सेंसर, फिंगरप्रिंट सेंसर, आईरिस स्कैनर, बैरोमीटर भी दिए गए हैं साथ ही यह IP68 रेटिंग से सर्टिफाइड भी होने वाले हैं, यानी यह दोनों ही स्मार्टफोंस वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट हैं। साथ ही आपको इनमें 4G VoLTE सपोर्ट के साथ, वाई-फा 802.11ac, ब्लूटूथ 4.2 LE, GPS के साथ GLONASS, USB 2.0, और NFC भी मिल रहा है।
इसके अलावा आपको बता दें कि इन दोनों स्मार्टफोंस में डिस्प्ले के अलावा बैटरी का भी अंतर है- आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S8 में आपको 3000mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रहा है जिसे आप वायर और वायरलेस दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीँ सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस में आपको 3500mAh क्षमता की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल रहा है जिसे आप वायर और वायरलेस दोनों ही तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन को चीन में 3C सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। आपको बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन को चीन में 3C सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। सामने आई जानकारी में S8 के चार्जर के बारे में बताया गया है। सैमसंग S8 के चार्ज के मॉडल के बारे में बात करें तो इसमें EP-TA20 में 15W चार्जर सपोर्ट के लिए 9V/1.67A और 5V/2A चार्जिंग आउटपुट दिया गया है। यह पिछले साल लॉन्च हुए गैलेक्सी नोट 7 के तरह ही है।
इसे भी देखें: फास्ट्रैक ने ‘Reflex’ के साथ स्मार्ट वियरेबल सेगमेंट में दी दस्तक
इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 भी आ सकता है स्पेशल सेरामिक एडिशन में…