
इस फोन केस के बाद आईफोन यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे एंड्राइड फोन की सुविधाएं।
आईफोन को लेकर कहा जाता है कि यह काफी यूजर फ्रेंडली है, लेकिन ऐसे कई काम हैं आईओएस नहीं बल्कि एंड्राइड कर सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब एक नई टेक्नोलॉजी सामने आई है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स आसानी से एंड्राइड फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। इस टेक्नोलॉजी के सामने आने के बाद यूजर्स एंड्राइड फोन की तरह आईफोन की इंटरनल स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं और साथ ही मल्टीपल सिम कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
उद्यमी जोसेफ सोविओन और उनकी कंपनी ईएसटीआई इंक ने एक खास तरह के कवर को बनाया है, जिसकी मदद से आईफोन यूजर्स एंड्राइड फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सुनने में थोड़ा अजीब लग रहा होगा, लेकिन इस कारनामे को जोसेफ और उनकी कंपनी ने सच कर दिखाया है। कंपनी द्वारा बनाए गए इस अनोखे कवर को ईएसटीआई आई फोन केस का नाम दिया गया है।
इसे भी देखें: 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आने वाले ये स्मार्टफ़ोन आपको मिल जायेंगे महज़ Rs. 10,000 के अंदर
इस केस में 5-इंच ऐमोलेड डिसप्ले, 2.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर एआरएम कोरटेक्स-ए53 सीपीयू, 2,800एमएएच बैटरी, डुअल सिम स्लोट, हेडफोन जैक, वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक इसकी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस केस के दो वर्जन उपलब्ध काए गए हैं। एक सेलुलर कनेक्टिविटी के साथ है, जबकि एक बिना सेलुलर कनेक्टिविटी के है। इस केस में आईफोन का कैमरा, स्पीकर और माइक्रोफोन के काम करेंगे।
इसे भी देखें: एंड्राइड ‘Taste Test’ की मदद से करें अपनी होम स्क्रीन को पर्सनलाइज
लिस्टिंग के अनुसार यह केस एंड्राइड 7.1 नॉगट पर आधारित है। इसे (4जी) के साथ 95 डॉलर और बिना (4जी) के 129 डॉलर में पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इश केस को अगस्त और सितंबर में शिप किया जा सकता है। अगर इस कीमत की बात करें तो इस कीमत में Xiaomi Redmi Note 4, Asus Zenfone 3s Max और Lenovo P2 जैसे स्मार्टफोन आते हैं तो इस केस को खरीदना फायदे का सौदा हो सकता है।
इसे भी देखें: कल भारत में पेश किया जाएगा मोटो G5 प्लस स्मार्टफ़ोन
इस केस में iPhone 6, iPhone 6s, iPhone 6 Plus, iPhone 6s Plus, iPhone 7 और iPhone 7 Plus को लगाया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी का दावा है कि इस केस में इस साल लॉन्च होने वाले आईफोन को भी इस्तेमाल किया जा सकेगा।