Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

उबर ने भारत में लॉन्च किया रियल टाइम आईडी चेक फीचर, अब ड्राइवर का भेजना होगा सेल्फी

$
0
0
uber-id-check

उबर ने अपने उपभोक्ताओं को सुरक्षा के लिए नया सिक्योरिटी टूल 'रियल टाइम आईडी चेक' पेश किया है।


उबर कैब ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भारत में एक नया फीचर रियल टाइम आईडी चेक लॉन्च किया है। जिसके बाद कैब ड्राइवर को आॅथेंटिकेशन के लिए अपनी सेल्फी कंट्रोल रूम भेजनी होगी। जिसके बाद ड्राइवर कंपनी की देखरेख में रहेगा। यह फीचर सिक्योरिटी की लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। फिलहाल इसे दिल्ली, मुंबई, बैंगलुरू, हैदराबाद और कोलकाता के लिए लॉन्च किया गया है।

उबर कैब द्वारा लॉन्च किया गया रियल टाइम आईडी चेक एक सिक्योरिटी फीचर है जिसके तहत कैब के ड्राइवर को एक निश्चित समय अंतराल पर अपनी सेल्फी उबर सर्विस के कंट्रोल रूम को भेजनी होगी। जिसके बाद कंट्रोल रूम इस सेल्फी के जरिए इस बात की पुष्टि करता है कि जिस ड्राइवर के नाम से कैब की बुकिंग हुई है, कैब वहीं ड्राइवर चला रहा है या नहीं।

इसे भी देखें: एंड्राइड ‘Taste Test’ की मदद से करें अपनी होम स्क्रीन को पर्सनलाइज

कंपनी द्वारा ब्लॉग के माध्यम से इस नए फीचर की जानकारी दी गई। इसमें कहा गया कि इस फीचर के आने से कैब ड्राइवर कंपनी की देखरेख में रहेगा और यह सिक्योरिटी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस फीचर के आने से यात्री भी इस बात से संतुष्ट रहेंगे कि कैब ड्राइवर आॅथेंटिक है और वह सुरक्षित यात्रा कर रहे हैं। इसके लिए ड्राइवर को कोई भी यात्रा शुरू करने से पहले अपनी सेल्फी वेरिफिकेशन के लिए भेजनी होगी। इसके बाद सिस्टम जब तक ड्राइवर के चेहरे की पहचान कर स्वीकार नहीं करता तब तक ड्राइवर यात्रा शुरू नहीं कर सकेंगे।

इसे भी देखें: एयरटेल लाया गजब का ऑफर; अपने यूजर्स को देगा 30GB फ्री डाटा

ड्राइवर के चेहरे को पहचानने के लिए इस नए टूल में पहले से ही ड्राइवर्स की फोटोज अपलोड रहेंगी। ऐसे में यदि रियल टाइम आईडी चेक किसी ड्राइवर की तस्वीर को पहचानने से मना कर देता है तो उसी समय उस ड्राइवर को कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया जाएगा। उबर ने इस नए सिक्योरिटी टूल के लिए माइक्रोसॉफ्ट की तकनीक का इस्तेमाल किया है। ध्यान देने योग्य बात है कि इस नए फीचर को उपयोग करने के लिए एक अच्छा फ्रंट कैमरे वाला स्मार्टफोन होना जरूरी है ताकि सेल्फी क्लिक कर भेजी जा सके।

इसे भी देखें: नुबिया जेड17 मिनी डुअल कैमरे के साथ 21 मार्च को होगा लॉन्च


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles