Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वाईफाई पासवर्ड नहीं है याद, ऐसे करें रिकवर

$
0
0
wifi-new

वाईफाई का पासवर्ड भूलने के बाद भी इस आसान तरीके से वापस पासवर्ड मिल सकता है ।


कई बार हम ऐसी स्थिति में पड़ जाते हैं कि कुछ समझ ही नहीं आता है, जैसे कि वाईफाई पासवर्ड को भूल जाना। कई बार ऐसा होता है कि हमें हमारा वाईफाई पासवर्ड याद ही नहीं रहता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि एक बार वाईफाई सेटअप हो जाने के बाद हमें बार-बार पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं होती है। यह तब और मुश्किल होता है जब आपको पासवर्ड बदलने या फिर किसी और को पासवर्ड देने की जरुरत होती है।

अगर आपको भी भूलने की आदत है तो यकीनन आप ऐसी स्थिति में फंसे होंगे। ऐसे में आपके पास वाईफाई राउटर को रीसेट करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं रह जाता है, लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है। कुछ साधारण टिप्स से आप अपने वाईफाई पासवर्ड को वापस पा सकते हैं। यदि आप अपने निजी लैपटॉप पर वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं और उसका पासवर्ड भूल गए हैं तो उसे रिकवर करने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

स्टेप 1. सबसे पहले अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर आपको कोने में वाईफाई का साइन दिखाई देगा। आप वाईफाई के साइन पर राईट क्लिक करें।

स्टेप 2. यहां क्लिक करने पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको ओपन नेटवर्क एंड शेयरिंग नेटवर्क चुनना है।

स्टेप 3. अब आपके सामने एक विंडो ओपन होगी, जिसमें आपको आपका करंट वाईफाई नेटवर्क दिखाई देगा। यहां आप अपने करंट वाईफाई नेटवर्क पर क्लिक करें।

इसे भी देखें: रिव्यू: वीवो वी5 प्लस, जानें उपयोग और परफॉर्मेंस में कैसा है यह स्मार्टफोन

स्टेप 4. ऐसा करने के बाद अब दिखाई दे रहे ऑप्शन में से आपको वायरलेस प्रॉपर्टीज पर क्लिक करना होगा। अब कनेक्शन और सिक्योरिटी में से सिक्योरिटी को चुनें।

इसे भी देखें: एंड्राइड ‘Taste Test’ की मदद से करें अपनी होम स्क्रीन को पर्सनलाइज

स्टेप 5. अब पास्स्वोर्ड के नीचे दी बॉक्स को चेक करें, ऐसा करते ही आपको पासवर्ड दिखाई दे जाएगा। अब आप इस पासवर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी देखें: 4G VoLTE सपोर्ट के साथ आने वाले ये स्मार्टफ़ोन आपको मिल जायेंगे महज़ Rs. 10,000 के अंदर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles