Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट 11 अप्रैल को होगा ग्लोबली रोल आउट

$
0
0
Microsoft-Windows-10-Creators-Update

माइक्रोसॉफ्ट ने चुनिंदा बाजारों में Surface Studio, Surface Book और Surface Dial के लिए प्री-ऑर्डर भी शुरू कर दिया है।


काफी समय से चर्चा है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का क्रिएटर्स अपडेट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। वहीं अब कंपनी ने आॅफिशियल तौर पर इसके रोल आउट की घोषणा कर दी है। कंपनी द्वारा ट्विटर अकाउंट पर दी गई जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट 11 अप्रैल को ग्लोबली रोल आउट होगा। इस अपडेट को पिछले साल अक्टूबर में एक इवेंट के दौरान पेश किया गया था। जिसमें माइक्रोसॉफ्ट ने आॅल इन वन पीसी Surface Studio और Surface Book i7 का भी प्रदर्शन किया था। कंपनी के यह दोनों डिवाइस 20 अप्रैल से ग्लोबल बाजार में खरीदारी के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि भारत में यह जल्द लॉन्च नहीं होंगे।

माइक्रोसॉफ्ट Surface Studio all-in-one ​पीसी की कीमत 2,999 डॉलर यानि लगभग 200,000 रुपए है। वहीं Surface Book i7 की कीमत 2,399 डॉलर यानि लगभग 160,500 रुपए है। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है ​कि विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट में क्रिएटिंग और प्लेइंग के लिए सब-कुछ होगा। इस अपडेट में कंपनी का फोकस उपभोक्ताओं को augmented reality, virtual reality और 3डी डिजाइन के साथ मिश्रित रियलिटी का अनुभव प्रदान कराना है।

विंडोज 10 के इस नए अपडेट में कई खास फीचर्स उपलब्ध होंगे। मिक्स्ड रियलिटी विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट आॅफर्स के अलावा दुनिया का पहला विंडोज मिक्स्ड रियालिटी इनेबल हेडसेट इस साल के अंत तक 299 डॉलर यानि लगभग 19,500 रुपए में उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि इन हेडसेट्स में इनबिल्ट सेंसरों को इनेबल करने, छह डिग्री फ्रीडम और सेटअप को आसान और सक्षम करने की सुविधा होगी।

इसे भी देखें: कैसे करें अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.0 नॉगट अपडेट

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट में बीम उपलब्ध होगा। इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स के लिए पेश किया गया है और यहां एक्सबॉक्स वन प्लेयर्स स्ट्रीम गेम प्ले के अलावा कम्यूनिटी से भी इंटरेक्ट हो सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर में एडवांस टैब मैनेजमेंट फीचर जैसी नई सुविधाएं मिलेंगी। इसमें किसी भी विंडोज स्टोर से ई—बुक डाउलनोड कर सकते हैं और सभी विंडोज 10 डिवाइस में माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर पर उन्हें पढ़ सकते हैं। माइक्रोसॉफ्ट ऐज ब्राउजर पर नेटफ्ल्किस कंटेंट 4के अल्ट्रा एचडी रेजल्यूशन में उपलब्ध होगा। माइक्रोसॉफ्ट का नाइट लाइट फीचर स्मार्टफोन पर पहले ही उपलब्ध है और अब यह विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट में भी उपलब्ध होगा।

वहीं इसमें Mini view फीचर भी दिया गया है जिसमें क्रिएटर्स एक छोटी विंडो पर भी मूवी देखने के अलावा म्यूजिक आदि को कंट्रोल कर सकते हैं। जबकि इसके साथ ही एक समय में दूसरा कार्य भी किया जा सकता है। सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स जैसे कि विंडोज हेलो और विंडोज डिफेंडर सिक्योरिटी सेंटर भी विंडोज 10 क्रिएटर्स अपडेट में मिलेंगे। यह फीचर आपके डिवाइस की सुर​क्षा करते हैं।

इसे भी देखें: चीन में सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफ़ोन का हाई-एंड वर्ज़न 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ किया जा सकता है पेश

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस स्टूडियो पीसी
माइक्रोसॉफ्ट के सरफेस स्टूडियो पीसी में कीबोर्ड ​और वायरलैस माउस के साथ ही नया स्पेशल सरफेस डायल कंट्रोलर दिया गया है। इसमें 12.5mm 28-इंच का पिक्सलसेंस डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 4500×3000 ​पिक्सल है। इसमें इंटेल के क्वाड कोर स्काईलेक प्रोसेसर, एनवीडिया जीफोर्स 980 जीपीयू दिए गए हैं। इसमें 32जीबी रैम उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएसबी 3.0 पोर्ट, एथरनेट पोर्ट, 3.5एमएम आॅडियो जैक, मिनी डीपी और एसडी दिए गए हैं।

माइक्रोसॉफ्ट Surface Book Hybrid के स्पेसिफिकेशन
माइक्रोसॉफ्ट का Surface Book i7 अभी तक का सबसे पावरफुल सरफेस बुक है। Surface Book i7 इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें डबल ग्राफिक्स परफॉर्मेंस का आनंद लिया जा सकता है। इसमें बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया गया है।

Read in English: Microsoft Windows 10 Creators Update will roll out globally on April 11


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles