
शाओमी MTBT645 स्मार्टफोन कंपनी द्वारा हाल ही में पेश किए गए Redmi Note 4X का अपग्रेडेड वर्जन होगा।
शाओमी ने हाल ही में चीन और भारत में अपनी मिड-रेंज में कई नए स्मार्टफोन को पेश किया है। वहीं, जानकारी इस बात की भी है कि कंपनी अपने फ्लैगशिप Mi 6 स्मार्टफोन पर कार्य कर रही है और जल्द ही इसे पेश करेगी। इसके साथ ही अब शाओमी के एक नए स्मार्टफोन को शाओमी MBT645 के नाम से चीन की सर्टिफिकेशन साइट वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। टीना पर लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आई है। इस स्मार्टफोन को चीन में पिछले महीने लॉन्च हुए Redmi Note 4X का अपग्रेडेड वर्जन माना जा रहा है।
चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना कि लिस्टिंग के अनुसार Xiaomi MBT6A5 मेटल बॉडी के साथ दिखाई दिया है। वहीं, डिजाइन के अनुसार यह स्मार्टफोन शाओमी Redmi Note 4X की तरह दिखाई दे रहा है। जानकारी के अनुसार इस फोन का डिजाइन एंटिना बैंड से मिलता-जुलता दिखाई दे रहा है। वहीं, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर रीयर कैमरा के नीचे है। इसके साथ ही वॉल्युम बटन और पावर बटन दाईं ओर हैं और सिम स्लोट इस फोन की बाईं ओर हैं।
इसे भी देखें: नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफ़ोन 4GB और ड्यूल रियर कैमरा के साथ TENAA पर आया नज़र
शाओमी MBT6A5 की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
टीना की लिस्टिंग के अनुसार शाओमी MBT6A5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच फुल एचडी टीएफटी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (1920×1080) पिक्सल होगा। 2गीगाहर्ट्ज के साथ डेका-कोर प्रोसेसर और मीडियाटेक हीलियो X20 और X25 चिपसेट होगा। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से इस स्मार्टफोन की स्टोरेज को 128जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर कार्य करेगा।
इसे भी देखें: कैसे करें अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.0 नॉगट अपडेट
फोटोग्राफी के लिए इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा होगा। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। शाओमी MBT6A5 में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही कनेक्टिविटी ऑप्शन के लिए इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, 4G VoLTE सपोर्ट, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे फीचर दिए होंगे। अगर बात करें कलर ऑप्शन की तो इसमें Champagne Gold, Frosted Black, Dark Gray और Cherry Blossom कलर वेरिएंट दिए जाएंगे।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 स्मार्टफ़ोन भारत में eBay पर हुआ उपलब्ध; यहाँ जानें क्यों न खरीदें इसे
अगर बात करें Redmi Note 4X स्पेसिफिकेशन की तो इन दोनों में ज्यादा फर्क नहीं है। शाओमी MBT6A5 मीडियाटेक हीलियो 625 प्रोसेसर है तो वहीं, Redmi Note 4X हीलियो 620 एसओसी है। दिलचस्प बात यह है कि Redmi 4X में 4,100mAh की बैटरी है और इसमें दी गई 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है।
Read In English: Xiaomi smartphone with deca-core processor, 4GB RAM spotted on TENAA