Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

ओप्पो F3 प्लस बनाम वनप्लस 3T बनाम विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन; जानें किस स्मार्टफ़ोन में है कितना दम

$
0
0
Oppo F3 Plus vs Vivo V5 Plus vs OnePlus 3T

सेल्फी आधारित ओप्पो F3 प्लस के साथ हमने विवो V5 प्लस और वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन की तुलना की है, ये तीनों ही स्मार्टफ़ोन Rs. 30,000 की कीमत के अंदर आते है।


सेल्फी को बहुत अधिक इश्क़ करने वाले लोगों के लिए ओप्पो ने अपना नया सेल्फी आधारित स्मार्टफ़ोन ओप्पो F3 प्लस पिछले सप्ताह ही पेश किया है। इस स्मार्टफ़ोन के माध्यम से आप शानदार सेल्फी के साथ साथ एक फैबलेट का एक्स्पेरिंस मिलने वाला है। आपको बता दें कि ये स्मार्टफ़ोन Rs. 30,000 की कीमत के अंदर इन स्मार्टफ़ोन यानी वनप्लस 3T और विवो V5 प्लस से कड़ी टक्कर लेने वाला है। आइये जानते हैं आखिर इस कीमत में सभी फीचर्स और स्पेक्स के साथ साथ कीमत को देखते हुए कौन सा स्मार्टफ़ोन ज्यादा बेहतर है।

इसे भी देखें: नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफ़ोन 4GB और ड्यूल रियर कैमरा के साथ TENAA पर आया नज़र

कीमत: आपको बता दें कि ओप्पो का F3 प्लस स्मार्टफोन इन बाकी के दोनों स्मार्टफोंस से काफी महँगा है। इस स्मार्टफोन की कीमत Rs. 30,990 है। इसके अलावा विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन भी आपको ड्यूल कैमरा का एक्सपीरियंस देने में सक्षम है और इसकी कीमत Rs. 27,980 है, वहीँ अगर अब हम वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन के बारे में आपको बताएं तो ये स्मार्टफ़ोन Rs. 29,999 की कीमत में आता है।

डिस्प्ले: ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन में एक 6-इंच की FHD सुपर AMOLED डिस्प्ले 2.5D गोरिला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ मिल रही है। इसे अगर हम विवो V5 प्लस और वनप्लस 3T से तुलना करके देखें तो इनमें 5.5-इंच की डिस्प्ले FHD स्क्रीन और 2.5D कर्व्द ग्लास के साथ मिल रही है। तो जैसा कि हम सभी जानते हैं कि एक बड़ी डिस्प्ले काफी बढ़िया हो सकती है। तो यहाँ इस मामले में हम ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन को सबसे अच्छा कह सकते हैं।

oppo-f3-plus-launched-in-india

हार्डवेयर: अगर हम सबसे पहले ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन की बात करें तो इस स्मार्टफ़ोन में क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही इसके अलावा विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो इसमें भी आपको एक क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 625 प्रोसेसर मिल रहा है। साथं ही वनप्लस 3T की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में एक हाई-एंड क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा ओप्पो F3 प्लस और विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 4GB की रैम दी गई है, इसके अलावा वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन में एक 6GB रैम मौजूद है। इसके साथ ही तीनों ही स्मार्टफोंस में आपको 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिल रही है।

ऑपरेटिंग सिस्टम: सभी तीनों स्मार्टफोंस में आपको एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो का सपोर्ट मिल रहा है। साथ ही अगर ओप्पो F3 प्लस की चर्चा करें तो यह कलर OS3.0 पर आधारित है, विवो V5 प्लस फनटच OS 3.0 पर आधारित है साथ ही वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन ऑक्सीजन OS पर आधारित है।

कैमरा: ये स्मार्टफ़ोन वैसे तो अपने कैमरा के लिए ही जाने जाते हैं तो आइये जानते हैं हालाँकि इसमें से हमें वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन को अलग करके ही देखना होगा क्योंकि यह सेल्फी पर आधारित स्मार्टफ़ोन नहीं है और बाकी दो यानी ओप्पो F3 प्लस और विवो V5 प्लस सेल्फी पर आधारित स्मार्टफ़ोन हैं, और दोनों में ही फ्रंट में ड्यूल-कैमरा दिया गया है।

vivo v5 plus rear camera

अब अगर ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो इसमें एक 16-मेगापिक्सल के साथ एक 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि इसके रियर कैमरा का सेंसर भी 16-मेगापिक्सल का ही है. और ये आपको ड्यूल-टोन LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है।

इसे भी देखें: कोटक महिंद्रा का नए एप से ग्राहक आधार दोगुना करने का लक्ष्य

विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन की चर्चा करें तो इसमें एक 20-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल रहा है। और इसमें आपको एक मूनलाइट ग्लो LED लाइट भी मिल रही है, जिसकी मदद से आप बढ़िया सेल्फी लेs सकते हैं। साथ ही इसमें एक 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा LED फ़्लैश के साथ मिल रहा है।
इसके अलावा अगर वनप्लस 3T की चर्चा करें तो इस स्मार्टफ़ोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट और 16-मेगापिक्सल का ही रियर कैमरा दिया गया है।

बैटरी और कनेक्टिविटी: ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन में बाकी स्मार्टफोंस के मुकाबले सबसे बड़ी यानी 4000mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, इसके अलावा आपको बता दें कि विवो V5 प्लस स्मार्टफ़ोन में 3160mAh क्षमता की बैटरी और वनप्लस 3T स्मार्टफ़ोन में एक 3400mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो डैश चार्ज फीचर से लैस है।

OnePlus-3t-oppomart-dash-charger

अगर कनेक्टिविटी की बात करें तो ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन 4G VoLTE सपोर्ट और बाकी दोनों में विवो V5 प्लस और वनप्लस 3T 4G LTE सपोर्ट दिया गया है। सभी स्मार्टफ़ोन ड्यूल-सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर की सपोर्ट से लैस हैं। आई अब इस शीट के माध्यम से जानते हैं कि आख़िर किस स्मार्टफ़ोन में क्या फीचर्स मौजूद हैं।

Features OPPO F3 Plus Vivo V5 Plus OnePlus 3T
Display 6-inch FHD Super AMOLED 5.5-inch FHD 5.5-inch FHD AMOLED
Processor Qualcomm Snapdragon 653 quad-core Qualcomm Snapdragon 625 octa-core Qualcomm Snapdragon 821 quad-core
RAM 4GB 4GB 6GB
Storage 64GB (expandable) 64GB (expandable) 64GB (expandable)
Rear camera 16-megapixel 16-megapixel 16-megapixel
Front camera 16+8 megapixel (dual setup) 20+8 megapixel (dual setup) 16-megapixel
OS Android 6.0 Marshmallow-based Color OS 3.0 Android 6.0 Marshmallow-based Funtouch OS 3.0 Android 6.0 Marshmallow-based Oxygen OS
Connectivity Dual SIM, 4G VoLTE, fingerprint sensor Dual SIM, 4G LTE, fingerprint sensor Dual SIM, 4G LTE, fingerprint sensor
Battery 4000mAh 3160mAh 3400mAh
Price Rs 30,990 Rs 27,980 Rs 29,999

इसे भी देखें: प्रोग्रामैटिक टेलीविजन एडवरटाइजिंग ‘स्काईनेट’ लॉन्च


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles