
सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नौगट का अपडेट, अब स्मार्टफ़ोन के साथ जुड़ गए हैं कुछ नए फीचर और कुछ बग फ़िक्सेस।
सैमसंग ने आखिर भारत और एशिया के अन्य बाज़ारों में अपने सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट देना शुरू कर दिया है। आपको बता दें कि सैमसंग ने यूरोप में इस अपडेट को पिछले महीने रोल आउट करना शुरू किया था। और अब ये भारत और श्रीलंका में आना शुरू हो गया है।
इसे भी देखें: प्रोग्रामैटिक टेलीविजन एडवरटाइजिंग ‘स्काईनेट’ लॉन्च
आपको बता दें कि एंड्राइड 7.0 नौगट पहले से ऐड कुछ सिक्यूरिटी फीचर्स के साथ आ रहा है जो सैमसंग के सॉफ्टवेयर अपडेट वर्ज़न G928GDDU3CQC7 का हिस्सा है। इसे भारत और श्रीलंका ने एयर OT A सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफ़ोन यूजर्स को दिया गया है। यह एक साधारण अपडेट के तौर पर ही आपके स्मार्टफ़ोन में आयेगा, और अगर ये आपके फ़ोन में नहीं आता है तो आपको बता दें कि आप मनुअली जानकर भी देख सकते हैं।
अगर स्मार्टफ़ोन के स्पेक्स की चर्चा करें तो सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस, गैलेक्सी S6 का ही नया संस्करण है। इस फोन में भी आपको ऐज स्क्रीन देखने को मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। यह फोन 32जीबी इंटरनल मैमोरी संस्करण में उपलब्ध है। सैमसंग के इस फोन में भी आपको मैमारी कार्ड सपोर्ट नहीं मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी S6 से बड़ी स्क्रीन होने के बावजूद यह देखने में काफी स्लिम है।
इसे भी देखें: नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफ़ोन 4GB और ड्यूल रियर कैमरा के साथ TENAA पर आया नज़र
सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस में 16-मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा और 5-मेगापिक्सल का है। फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है और सैमसंग के अन्य फोन की तरह इसमें भी टचविज यूआई देखने को मिलेगा।
फोन को एक्सनोस 7420 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर (2.1गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-57 क्वाडकोर + 1.5 गीगाहट्र्ज कोर्टेक्स ए-53 क्वाडकोर) दिया गया है। इसके साथ ही, 4जीबी रैम मैमोरी है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ के अलावा 4जी सपोर्ट है।
इसे भी देखें: कोटक महिंद्रा का नए एप से ग्राहक आधार दोगुना करने का लक्ष्य
Also Read in English: Samsung Galaxy S6 edge+ users in India start getting Android Nougat 7.0 update: Report