Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन कुछ नए स्पेक्स के साथ TENAA पर आया नज़र

$
0
0
redmi note 4x

10 अलग अलग रंग और कुछ नए स्पेक्स के साथ एक बार फिर से बाज़ार में उतारा जा सकता है शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन, इसकी कीमत के बारे में अभी कुछ सामने नहीं आया है।


एक नया शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन यानी कुछ नए बदलावों के साथ शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन के एक नए वैरिएंट जल्द ही पेश किया जा सकता है। चीन की टेलीकॉम रेगुलेटरी एजेंसी TENAA की ओर से आई एक खबर में इस बात की जानकारी मिली है। इसके अलावा आपको बता दें कि ऐसी एक जानकारी इससे पहले भी एक अन्य सोर्स के माध्यम से आ चुकी है। ये जानकरी इस स्मार्टफ़ोन के चीन में लॉन्च होने के लगभग 2 महीने बाद से ही आनी शुरू हो गई थी। इस खबर के अनुसार भी एक नया शाओमी रेडमी नोट 4X sस्मार्टफ़ोन वैरिएंट जल्द ही लॉन्च होने की बाद कही गई थी।

इसे भी देखें: नूबिया Z17 मिनी स्मार्टफ़ोन 4GB और ड्यूल रियर कैमरा के साथ TENAA पर आया नज़र

xiaomi-redmi-note-4x-tenaa

शाओमी रेडमी नोट 4X का ये नया वैरिएंट मॉडल नंबर MBT6A5 के रूप में पेश किया जाएगा, इसके अलावा इसमें 4GB के रैम के साथ 64GB की स्टोरेज होने वाली है। साथ ही इसमें 10-कोर प्रोसेसर भी होगा जिसकी क्लॉक स्पीड 2.0GHz होने वाली है। शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन के वर्तमान मॉडल में 8-कोर स्नेपड्रैगन 625 चिपसेट दिया गया है। इसके अलावा इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी होने वाला है। आपको बता दें कि स्मार्टफ़ोन 5.5-इंच की TFT डिस्प्ले जो FHD रेजोल्यूशन के साथ आएगी से लैस है। साथ ही फ़ोन में एक 400mAh क्षमता की बैटरी के साथ 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने वाला है।

xiaomi-redmi-note-4x-tenaa-2

इसे भी देखें: कोटक महिंद्रा का नए एप से ग्राहक आधार दोगुना करने का लक्ष्य

इसके प्रोसेसर को लेकर काफी चर्चाएं हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि आखिर ये स्मार्टफ़ोन किस प्रोसेसर और असल में किन हाई-एंड स्पेक्स से लैस होने वाला है, और सबसे जरुरी बात इसकी कीमत क्या होने वाली है। क्या इसकी कीमत वर्तमान स्मार्टफ़ोन के जितनी ही होगी या उससे ज्यादा हो सकती है। हालाँकि अभी इसे बाज़ार में कब उतारा जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी मौजूद नहीं है लेकिन कहा जा सकता है कि इसे जल्द ही पेश किया जाएगा।

इसे भी देखें: कैसे करें अपने स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.0 नॉगट अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles