Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

ऐसे गूगल, सैमसंग सहित यू-ट्यूब ने आपको बनाया है अप्रैल फूल; क्या इस बार आप तैयार हैं

$
0
0
gmail-mic-drop-april-fool-prank

गूगल हर साल अपने अप्रैल फूल प्रैंक के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करता है।


कल 1 अप्रैल है और इसे पूरे विश्व में ‘मूर्ख दिवस’ के रूप में मनाया जाता है। अप्रैल फूल वह दिन है जिस दिन आप अपने दोस्तों, परिवारवालों और ऑफिस में अपने साथियों के साथ बिना किसी डर के प्रैंक खेल सकते हो। इस दिन लोग तरह-तरह से एक दूसरे को मुर्ख बनाते है। वहीं, सर्च इंजन गूगल, यू-ट्यूब जैसी बड़ी कंपनी ने भी अपने यूजर्स को इस दिन परेशान करने के लिए कुछ ना कुछ अलग करते रहते हैं। खास बात यह है कि इस तकनीकी तरीके में किसी को कुछ नुकसान भी नहीं होगा सिर्फ आप मस्ती कर सकते हैं।

1. तकनीकी जाइंट गूगल हर साल अपने अप्रैल फूल प्रैंक के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करता है। पिछले साल भी गूगल ने 1 अप्रैल को लोगों को परेशान करने के लिए अपनी ईमेल सर्विस जीमेल में माइक ड्रॉप नाम से एक प्रैंक जोड़ा था। हालांकि यह एक प्रैंक था लेकिन यह इसे यूज करने वाले कई लोगों की नौकरी पर भारी पड़ गया। गूगल के इस प्रैंक की इंटरनेट पर भी खूब चर्चा हुई। गूगल ने ईमेल सर्विस जीमेल में सेंड बटन के पास एक और सेंड+माइक ड्रॉप एड किया था। जैसे ही कोई यूजर अपना ईमेल तैयार करके सेंड बटन की बजाए सेंड+मिक ड्रॉप बटन पर क्लिक करता तो मेल सेंड हो जाती। जीमेल में माइक ड्रॉप फीचर का इस्तेमाल करने पर ईमेल में अपने आप एक जिफ इमेज जुड़ जा रहा था। यह जिफ एक मिनियन कैरेक्टर का है।

2. साल 2013 में लोकप्रिय वीडियो साइट यू-ट्यूब के बंद होने की घोषणा ने इंटरनेट यूजर्स को काफी मायूस कर दिया था। मगर जब यूजर्स को हकीकत का पता लगा तो वह आश्चर्यचकित रह गए। दरअसल, दुनियाभर को ‘अप्रैल फूल’ बनाने के लिए यू-ट्यूब ने घोषणा की कि वह इस लोकप्रिय साइट को एक दशक के लिए बंद करने जा रहा। यू-ट्यूब ने एक वीडियो जारी कर लोगों को बताया कि वह इस साइट को 10 साल के लिए बंद करने जा रहे हैं और यह साइट दिन के अंत तक बंद हो जाएगी।

3. एक ऐसा भी साल था जब गूगल ने अपने लोगो को ही उल्टा कर दिया था, और लोग आश्चर्य में पड़ गए थे कि आखिर ये क्या हुआ, कुछ लोग जो अपने आप ज्यादा बुद्धिमान समझ रहे थे उनका कहना था कि ये गलती से हो गया है और गूगल इसे जल्द ही सही कर देगा हालाँकि ये उलटा लोगो पूरा दिन दिखता रहा था और बाद में गूगल ने बताया था कि उसने आपको बेवकूफ बना दिया है, गूगल ने एक ट्वीट भी किया था जो इस प्रकार है,’हम हमेशा सामने देखते हैं, लेकिन कभी-कभी रिफ्लेक्ट होना जरूरी होता है। अपना नजरिया बदलिए।’

इसे भी देखें: विंक म्यूजिक को मिले पांच करोड़ से अधिक उपयोक्ता

4. वहीं, एक साल गूगल मैप्स ने एक दिन के लिए पैकमैन खेलने का मौका दिया था। मैप्स पर मौजूद किसी भी सिटी की सड़कों पर आप पैकमैन खेल सकते हैं। बस सैटेलाइट व्यू से अगला बटन क्लिक करें और अपने पड़ोस में गेम खेलें। यह मोबाइल पर भी काम कर रहा है अगर आप उन छोटे पिन्स को ढूंढ सकें जो गेम को ऐक्टिवेट करते हैं।

इसे भी देखें: ट्विटर यूजर्स के लिए जारी हुआ ये नया अपडेट, अब नहीं रही ये लिमिट

5. सैमसंग ने अपने यूजर्स को मुर्ख बनाने के लिए नया सैमसंग गैलेक्सी ब्लेड एज स्मार्ट नाइफ लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसमें न सिर्फ सेरामिक बॉडी पर डायमंड-कट फिनिश दी गई है, बल्कि इसका एक डायमंड एज भी है। इसके साथ ही सैमसंग ने गैलक्सी S6 और S6 एज के लिए गॉरमेट मोड भी निकाला था जिससे आपके खाने की तस्वीरें खूबसूरत आती हैं।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफ़ोन यूजर्स को भारत में मिलना शुरू हुआ एंड्राइड 7.0 नौगट का अपडेट: रिपोर्ट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles