
कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने हाइएंड आईफोन की असेंबली बेंगलुरू में महीने भर में शुरू कर देगी।
कर्नाटक के आईटी मंत्री प्रियंक खड़गे ने गुरुवार को कहा कि अमेरिका की प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल अपने हाइएंड आईफोन की असेंबली बेंगलुरू में महीने भर में शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि एप्पल भारतीय स्मार्टफोन बाजार में अपनी पैठ बनाने के लिए यह पहल कर रही है।
खड़गे ने कहा,‘महीने से भी कम सयम में एप्पल यहां असेंबली इकाई शुरू करेगी और अपने आईफोन यहां के कारखाने में बनाना शुरू करेगी। ताइवान की विनिर्माता कंपनी विस्ट्रोन कोर्प इसमें एपल की मदद करेगी।’ उन्होंने कहा कि भारत में आईफोन का विनिर्माण शुरू होने से एप्पल को अपने उत्पादों के दाम घटाने में मदद मिलेगी। वह भारत के तेजी से बढ़ते बाजार में अपनी पैठ मजबूत बना सकेगी।
इसे भी देखें: विंक म्यूजिक को मिले पांच करोड़ से अधिक उपयोक्ता
मंत्री ने कहा कि कर्नाटक सरकार इस लिहाज से अपने यहां माहौल बेहतर बनाने के लिए केंद्र के साथ काम कर रही है। उल्लेखनीय है कि एप्पल भारत में अपना कारखाना लगाने के लिए कर रियायतों की मांग कर रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने उसकी ज्यादातर मांगों को खारिज कर दिया है। खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार को केवल एप्पल के साथ ही विशेष व्यवहार नहीं करना चाहिए बल्कि अन्य कंपनियों के साथ भी ऐसा ही होना चाहिए।
इसे भी देखें: ट्विटर यूजर्स के लिए जारी हुआ ये नया अपडेट, अब नहीं रही ये लिमिट
हाल ही में एप्पल के नए आईपैड के लॉन्च को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है थी, जिसके बाद इसे मंगलवार को लॉन्च कर दिया गया है। माना जा रहा था कि कंपनी मार्केट में एक साथ 4 वेरिंएट को पेश करेगी, लेकिन कंपनी ने नया 9.7-इंच आईपैड को पेश किया है। नए 9.7-इंच के एप्पल आईपैड 28,900 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसे 24 मार्च से कई देशों में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। एप्पल के नए आईपैड को अप्रैल के आस-पास भारत में भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S6 एज प्लस स्मार्टफ़ोन यूजर्स को भारत में मिलना शुरू हुआ एंड्राइड 7.0 नौगट का अपडेट: रिपोर्ट