Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

सोनी Xperia XZs आज भारत में होगा लॉन्च, जानें इसके बारे में सबकुछ

$
0
0
sony-xperia-xz-premium-launched

MWC में पेश किए गए सोनी Xperia XZ को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा।


सोनी ने अपने Xperia XZs स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी द्वारा आज आयोजित किए जाने वाले एक ऑफिशियल इवेंट में इस स्मार्टफोन को लॉन्च किया जाएगा। इस स्मार्टफोन को सबसे पहले MWC 2017 में सोनी Xperia XZ Premium, Xperia XA1 और Xperia XA1 Ultra के साथ Xperia XZs को पेश किया था।

सोनी ने पिछले महीने हुए MWC 2017 में Xperia XZs स्मार्टफोन आइस ब्लू, वार्म सिल्वर और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। भारत में फोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन, कंपनी के एक Xperia XZ स्मार्टफोन का ही एक छोटा वेरिएंट है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 के रिटेल बॉक्स से आया सामने, 30 मेगापिक्सल के कैमरा से लैस होगा स्मार्टफ़ोन

फोन की कीमत व उपलब्धता की जानकारी लॉन्च इवेंट में दी जाएगी। सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन, कंपनी के एक Xperia XZ स्मार्टफोन का ही एक छोटा वेरिएंट है। इस फोन में 19-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जो सोनी के नए मोशन आई कैमरा सिस्टम के साथ आता है। इससे 5 गुना तेजी से इमेज स्कैनिंग और डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है। इस फोन में दुनिया का पहला मोशन आई कैमरा तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इसे भी देखें: मार्च 2017 में इन 10 बेहतरीन स्मार्टफोन ने दी भारतीय बाजार में दस्तक

सोनी Xperia XZs की स्पेसिफिकेशन
अगर बात करें Xperia XZs स्मार्टफोन की तो इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी ट्रिल्युमिनियस डिसप्ले दिया जा सकता है। जिसका रेजोल्यूशन (1080×1920) पिक्सल होगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए एड्रिनो 510 जीपीयू का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। यह स्मार्टफोन 4जीबी रैम के साथ 32जीबी और 64जीबी के दो इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। वहीं, इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256जीबी तक बढ़ाने का ऑप्शन भी उपलब्ध कराया जा सकता है। सिंगल सिम के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi 5c स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्राइड 7.1 नॉगट अपडेट

फोटोग्राफी की बात करें तो सोनी Xperia XZs स्मार्टफोन में 19-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए सोनी Xperia XZs में 2,900एमएएच की बैटरी है।

कनेक्टिविटी ऑप्शन के तौर पर इसमें वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस + ग्लोनास, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी (यूएसबी 3.1) जैसे फीचर दिए गए हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles