
सैमसंग Galaxy S8 में कई खास फीचर्स दिए गए हैं जिनमें बिक्सबी और फेसियल रिकॉगनिशन जैसी नई तकनीक शामिल हैं।
सैमसंग द्वारा हाल ही में दो नए स्मार्टफोन Galaxy S8 और Galaxy S8+ को लॉन्च किया है। जो कि 21 अप्रैल से सेल के लिए उपलब्ध होगा। यह स्मार्टफोन लॉन्च के पहले से ही फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर चर्चा में बने हुए थे। कंपनी द्वारा सैमसंग Galaxy S8 में कई खास फीचर्स दिए गए हैं जो कि एप्पल आईफोन 7 में भी उपलब्ध नहीं है। आइए जानते हैं सैमसंग Galaxy S8 के ऐसे 10 फीचर्स के बारे में जो कि इसे आईफोन 7 से बेहतर बनाते हैं।
1. आइरिस स्कैनर
सैमसंग द्वारा Galaxy S8 और Galaxy S8+ को अधिक सिक्योर बनाने के लिए इसमें आइरिस स्कैनर का उपयोग किया गया है। आइरिस स्कैनर का इस्तेमाल करके यूजर अपने स्मार्टफोन को अनलॉक कर सकते हैं। कंपनी का कहना है कि यह फिंगरप्रिंट स्कैनर की तुलना में ज्यादा सुरक्षित है। जबकि एप्पल iPhone 7 में केवल फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
इसे भी देखें: आईफ़ोन 8 में हो सकती है एक ट्रू टोन डिस्प्ले, अन्य फीचर भी होंगे लाजवाब
2. फेसियल रिकॉग्नाइजेशन
सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ में दी गई बायोमेट्रिक तकनीक में फेसियल रिकॉग्नाइजेशन फीचर भी शामिल है जो फिंगरप्रिंट स्कैनर और आइरिस स्कैनर की तुलना में तीव्र गति से कार्य करता है।
3.इनफिलिटी डिसप्ले
सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ के डिसप्ले को कंपनी द्वारा इनफिलिटी डिसप्ले का नाम दिया गया है। Galaxy S8 और Galaxy S8+ में 5.8-इंच और-6.2 इंच के सुपर एमोलेड प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले है। जो कि एप्पल iPhone 7 की तुलना में काफी बड़ा है। एप्पल iPhone 7 में 4.7-इंच और iPhone 7 Plus में 5.5-इंच का डिसप्ले है।
4. बिक्सबी
सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ में कंपनी ने अपना नया इंटरफेस बिक्सबी उपयोग किया है। जिसकी मदद से Bixby स्मार्टफोन को दिए जाने वाले किसी भी टास्क को करने में सक्षम है। यह फोन कैमरा से किसी भी प्रोडक्ट को स्कैन कर सकता है और उसकी पूरी जानकारी यूजर को दे सकता है। जबकि एप्पल के डिजिटल असिस्टेंट सिरी की मदद में स्मार्ट कैमरा फीचर नहीं है।
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट बेचेगा सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस के माइक्रोसॉफ्ट एडिशन
5. वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट
सैमसंग Galaxy S8 में फास्ट चार्जिंग के लिए वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। जबकि एप्पल iPhone 7 में यह सुविधा नदारद है।
6. हेडफोन जैक
गौरतलब है कि एप्पल द्वारा iPhone 7 में हेडफोन जैक की हटा दिया गया है जिसके बाद इसमें lighting कनेक्टर की मदद से हेडफोंस को सपोर्ट का उपयोग कर सकते हैं। जबकि सैमसंग Galaxy S8 में कंपनी ने 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया है।
7. टीवी और मॉनिटर से कनेक्ट
सैमसंग Galaxy S8 में सैमसंग डेस्क फीचर्स सपोर्ट दिया गया है। जिसकी मदद से यूजर्स इस स्मार्टफोन को टीवी से कनेक्ट कर उसे डेस्कटॉप में बदल सकते हैं। इसमें आप विंडो का साइज बदलने के अलावा एक ही समय पर कई एप्स पर भी कार्य कर सकते हैं। जबकि iPhone में केवल उसके एक्सटर्नल डिसप्ले को ही देखा जा सकता है।
इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोन को नहीं झेलनी पड़ेगी सप्लाई की समस्या: सैमसंग
8. सैमसंग पे
सैमसंग द्वारा Galaxy S8 में प्रीलोडेड फीचर के तौर पर सैमसंग पे एप दिया गया है। इस मोबाइल पेमेंट सर्विस का उपयोग कभी भी कहीं भी किया जा सकता है। उपभोक्ता केवल स्वाइप कर पेमेंट कर सकते हैं। इस सर्विस में मैगनेटिक सिक्योर ट्रांसमिशन और एनएफसी चिप हैं। यह सर्विस गिफ्ट कार्ड और स्टोर ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड को भी सपोर्ट करने में सक्षम है। इसे उपयोग करने के लिए एप्पल पे की तरह स्पेशल एनएफसी पैड की आवश्यकता नहीं है।
9. हार्ट रेट सेंसर
सैमसंग ने Galaxy S8 में एक बार फिर से हार्ट रेट सेंसर का उपयोग किया है। जबकि एप्पल iPhone में हार्ट सेंसर जानने के लिए आपको एप्पल वॉच या अन्य एक्सेसरीज की आवश्यकता होती है।
10. वर्चुअल रियलिटी सॉफ्टवेयर
सैमसंग Galaxy S8 को 21 अप्रैल से पहले प्री-आॅर्डर करने पर उपभोक्ता मुफ्त गियर वीआर हेडसेट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं एप्पल iPhone केवल गूगल कार्डबोर्ड जैसे कुछ वीआर हेडसेट के साथ ही कार्य करने में सक्षम है और यह मूलत: वीआर को सपोर्ट नहीं करता।
इसे भी देखें: शाओमी Mi 5c स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ एंड्राइड 7.1 नॉगट अपडेट